Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Monday 4 March 2019

March 04, 2019

किसी भी स्मार्टफोन का लॉक खोलने के 4 तरीकों के बारे में जानें

किसी भी स्मार्टफोन का लॉक खोलने के 4 तरीकों के बारे में जानें 

वैसे तो स्मार्ट फोन में लॉक लगाने की सुविधा प्राइवेसी और फोन की सुरक्षा के लिए दी जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम फोन में लॉक लगाने के बाद उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में हमे परेशानी हो जाती है। आज हम आपको फोन के लॉक खोलने के 4 तरीके बताने वाले हैं। जिससे कि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का लॉक आसानी से खोल सकते हैं।


Kisi bhi Mobile ka Pattern lock kaise tode 


Android Divice Manager - एंड्राइड डिवाइस मैनेजर सर्विस हमारे गूगल अकाउंट से लिंक होता है। अगर आप अपने फोन का पासवर्ड भूल गए हैं तो किसी दूसरी डिवाइस से अपने उसी गूगल अकाउंट में लॉग इन करें जो आपके फोन के साथ लिंक है। फिर एंड्राइड डिवाइस मैनेजर में जाकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है।

 Mobile Pattern unlock in Hindi 


Find My Android - यह एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के जैसी सैमसंग की सर्विस है। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो (फाईन्डमायमोबाईल.सैमसंग.कोम) पर जाकर अपने सैमसंग अकाउंट से लॉगइन करें। फिर लॉक माय स्क्रीन पर के फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिये आपको अपने सैमसंग फोन में सैमसंग अकाउंट बनाना आवश्यक है।


 Pattern lock kaise tode in Hindi 


Forget Pattern - 5 बार गलत पासवर्ड डालने के बाद हमे (ट्राई अगेन इन 30 सेकेंड्स) का मैसेज दिखता है। इसके बाद नीचे देखने पर वहीं आसपास आपको फॉरगेट पेटर्न का ऑप्शन दिख जायेगा। इस ऑप्शन पर इसके बाद आपसे आपके गूगल अकाउंट की जानकारी पूछी जाएगी, फिर अपना गूगल अकाउंट डिटेल एंटर कर दें। इसके बाद अब आप को एक ईमेल मिलेगा इस ईमेल में दिए गए लिंक पर जाकर आप अपने फोन का नया पैटर्न सेट कर सकते हैं।

Pattern-lock-kaise-tode-in-Hindi


 Pattern lock open karne ka tarika 



Factory Reset - लाॅक फोन को अनलॉक करने के लिए यह तरीका सबसे उपयुक्त है। लेकिन इसमें आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। इसके लिए फोन को स्विच ऑफ करें। इसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को कुछ देर एक साथ दबा कर रखें। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो पावर बटन होम बटन और वॉल्यूम अप बटन तीनों को एक साथ दबा कर रखें। ऐसा करने से आप रिकवरी ऑप्शन में पहुंच जाएंगे। यहां वाइप डाटा फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जाकर उसे पावर बटन की सहायता से सिलेक्ट करें। ऐसा करते ही आपके फोन का सारा डाटा डिलेट हो जाएगा और आपका फोन फिर से अनलॉक हो जाएगा।

March 04, 2019

ज्यादा चिकनाई वाले खाद्य पदार्थो से हो सकती हैं खतरनाक बीमारी

 ज्यादा चिकनाई वाले खाद्य पदार्थो के सेवन से डायबिटीज व दिल की बीमारी का खतरा 

Dil-rog-se-bachav


अमेरिका । हाई फैट डाइट यानी ज्यादा चिकनाई वाले खाद्य पदार्थो के सेवन से दिल के दौरे और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। भारतवंशी समेत वैज्ञानिकों के एक दल ने इस संबंध में शोध को अंजाम दिया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा के वैज्ञानिकों ने बढ़ती उम्र और मोटापे का कारण बनने वाले ओमेगा-6 वसा से पेट के बैक्टीरिया पर पड़ने वाले असर को लेकर अध्ययन किया।


एसोसिएट प्रोफेसर गणोश हलादे ने कहा कि मोटापा बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ पेट के बैक्टीरिया पर भी असर डालते हैं। यह असर बढ़ती उम्र के साथ बढ़ता जाता है। एफएएसईबी में प्रकाशित इस शोध के मुताबिक, ज्यादा वसा वाला भोजन बड़ी उम्र के लोगों में अचानक दिल की धड़कन रुकने का कारण बन सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि भोजन का हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर सीधा असर पड़ता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि हाई फैट डाइट बड़ी उम्र के लोगों में डायबिटीज जैसी बीमारी का कारण भी बन सकता है।

हाई फैट डाइट के नुकसान:

High-fat-Diet


एक हाई फैट डाइट खाने में बहुत स्वादिष्ट जरूर होती है और शायद इसीलिए कोई उसे खाने से अपने आपको रोक नहीं पाता। ये जानते हुए भी कि तला हुआ, अधिक वसायुक्त खाना खाने से आपकी कमर का साइज बढ़ सकता है, आप उसे खा लेते हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं होगा कि फैटी डाइट से आपके शरीर को और भी बहुत से गंभीर नुकसान हो सकते हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन से नुकसान।

 Fatty liver ka ayurvedic ilaj 


Fatty-lever

फैटी लीवर का खतरा:
यदि ज्यादा फैट वाला खाना खाते हैं और एक्सरसाइज नहीं करते तो फैटी लीवर के चांस बढ़ जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार फैटी लीवर 70 प्रतिशत मोटापे से होता है। टी लीवर वह स्थिति होती है, जब लीवर के सेल्स में गैरजरूरी फैट की मात्रा बढ़ जाती है और इससे लीवर को स्थाई नुकसान का खतरा रहता है। इंफ्लैमटॉरी एक्शन से लीवर के टिशू सख्त हो जाते हैं।

मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर असर:

Dimag-bimari-se-bachav


ज्यादा फैटयुक्त आहार के कारण व्यग्रता, कमजोर याददाश्त और किसी काम को बार-बार करने की आदत भी बन सकती है। एक शोध के अनुसार हाई फैट डाइट के कारण मनुष्यों एवं सूक्ष्मजीवों के बीच सहजीवी संबंध के बाधित होने के कारण हमारे मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। हमारे शरीर में अरबों की संख्या में सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं, जिनकी काफी बड़ी संख्या हमारी आंतों में भी पाई जाती है।

मस्तिष्क पर होने वाले असर:

Dhamani-rog-se-kaise-bache


अगर आप हाई फैट डाइट लेते हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि यह आहार आपके शरीर की धमनियों को समय से पहले नष्ट कर सकता है। यही नहीं जिन कुछ कारणों से उच्च रक्तचाप होने का खतरा रहता है, उच्च वसा युक्त आहार उनमें से पहला कारण है। उम्र और वजन बढ़ने तथा उपापचय से संबंधित बीमारियों के साथ हमारे शरीर की बड़ी धमनियों की अंदर की दीवारें मोटी होकर कम लोचदार हो जाती है, जो एथरोसलेरोसिस और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां होने का कारण बनती है।

बच्चों के एडीएचडी:


adhd-kya-hota-hai



हाई फैट डाइट आपके बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। हाई फैट डाइट से बच्चों में एडीएचडी का जोखिम बढ़ जाता है। एडीएचडी अर्थात अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर का मतलब है, किसी चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं कर पाना। माना जाता है कि कुछ रसायनों के इस्तेमाल से दिमाग की कमज़ोरी की वजह से ये कमी होती है। एक अनुमान के मुताबिक, स्‍कूल के बच्‍चों को एडीएचडी 4% से 12% के बीच प्रभावित करता है। हाई फैट डाइट बच्चों का मेटाबॉलिज्म सिस्टम खराब करके उन्हें ये समस्या देता है।

Sunday 3 March 2019

March 03, 2019

आखिर क्यों लिया था भगवान शिव ने शिवलिंग का रूप ?

आखिर क्यों लिया था भगवान शिव ने शिवलिंग का रूप? किसने की थी सबसे पहले पूजा, जानिए





भगवान शिव को देवो का देव कहा जाता हैं, शिवजी की मुर्ति से ज्यादा शिवलिंग की पूजा ​की जाती हैं। लकिन क्या आपको पता हैं, कि शिवलिंग की उत्पत्ति कब और कैसे हुई थी। और इस शिवलिंग की पूजा सबसे पहले किसने की थी। चलिए बताते हैं इससे जुड़ी एक प्राचिन कथा। लिंगमहापुराण के अनुसार जो भगवान शिव का पहला शिवलिंग माना जाता था, उसकी उत्पत्ति के पिछे एक कहानी हैं।

Shivling-kya-hai


दरअसल एक बार भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच अपनी-अपनी श्रेष्ठता को लेकर विवाद हो गया। जब विवाद बहुत अधिक बढ़ गया, तब एक अग्नि की ज्वालाओं से लिपटा हुआ शिवलिंग भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच आकर स्थापित हो गया। उस अग्नियुक्त शिवलिंग के मुख्य स्रोत का पता लगाने के लिए भगवान ब्रह्मा ने उस शिवलिंग के ऊपर और भगवान विष्णु ने शिवलिंग के नीचे की ओर जाना शुरू कर दिया। हजारों सालों तक खोज करने पर भी उन्हें उस शिवलिंग का स्त्रोत नहीं मिला।



तब हारकर वे दोनों देव फिर से शिवलिंग के मुख्य स्थान पर आ गए। वहां उन्हें ओम का स्वर सुनाई देने लगा, जिसे सुनकर दोनों देव उस ओम के स्वर की आराधना करने लगे। इस आराधना से खुश होकर उस शिवलिंग से भगवान शिव प्रकट हुए और दोनों देवों को सद्बुद्धि का वरदान भी दिया। देवों को वरदान देकर भगवान शिव अंतर्धान हो गए और एक शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए।
March 03, 2019

महादेव शिव की पूजा में नही करनी चाहिए ये गलतियां

महादेव शिव की पूजा में नही करनी चाहिए ये गलतियां, वरना भोलेनाथ देते है दंड




मित्रों भगवान श‍िव की वेशभूषा हो या उनका जीवन दोनो आज भी रहस्यमयी रही है। शिव पुराण को पढ़ते या सुनते समय कुछ सावधानी यदि न बरती जाए तो भोलेनाथ क्रोधित हो जाते है। जिससे आपको शिवपुराण का लाभ नही मिल पाता। शिवपुराण में भोलेनाथ के जीवन से जुड़ी, उनके रहन सहन और उनके विवाह से संबंधित समस्त जानकारियां बतायी गयी है।





शिवपुराण के अनुसार कथा के सुनने से पूर्व बाल, नाखून काट लेना चाहिए। और साथ ही साथ शुद्ध मन और शुद्ध कपड़ो के साथ शिवपुराण सुनना चाहिए।




शिवपुराण के अनुसार कथा का पाठ करने वाले या सुनने वालों को ब्रम्हचर्य का पालन करना पड़ता है। और भूमि पर ही सोना पड़ता है।





किसी भी प्रकार की चुगली या अपशब्दों का प्रयोग नही करना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य कर पुण्य खत्म हो जाते है।




लहसुन, प्याज और मांसाहारी भोजन का पूरी तरह से त्याग करना चाहिए। साथ ही साथ मदिरा का भी सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

March 03, 2019

वजन कम करने का आसान तरीका

 Motapa kam karna in Hindi 


 Motapa-kam-karna-in-Hindi


वजन घटाने के हजारों तरीके लेकिन वजन घटाना कोई मुश्किल काम नहीं है । आप अपना वजन घटाना चाहते है । लेकिन आपके लिए उसके लिए थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी । आज हम उन्हीं में से कुछ ऐसे तरीकों के बारे जाएंगे । जिनसे आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं । कई बार लोग वजन घटाने के लिए मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं । बहुत से लड़के लड़कियां अपने गलत लाइफ़स्टाइल और खानपान की गंदी आदतों की वजह से अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पाते । बहुत से लोग अपने वजन को घटाने के लिए डाइटिंग करते हैं । डाइटिंग की भी एक सीमा होती है । आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे जिनसे आप अपना वजन घटा सकते हैं । आइए आपको बताते हैं । वजन कम करने का सबसे सटीक तरीका।

How to weight loss fast in Hindi Best Tips 





इस तरीके के आगे जिम, योग और एरोबिक्स जैसी एक्सरसाइज भी फीकी है।सवाल यह है कि यह तो वह तरीका है जिसे आपने अपनी सहुलियत के हिसाब से चुना है। ऐसा कौन सा तरीका है जो शर्तिया आपका वजन घटाएगा।


अगर आपके लिए अपना वजन घटाना है तो आप को थोड़ा वैज्ञानिक तरीके से भी गौर करना होगा । आपको अपने खान-पान डाइट और अपनी लाइफ स्टाइल पर थोड़ा ध्यान देखना होगा आपको ध्यान देना होगा कि आप के लिए वजन घटाने के लिए कौन सा तरीका ठीक रहेगा ।



Motapa kam karne ka upay jane


कई सामाजिक गद्दारों से पता चला है कि लोग एक दूसरे को देख कर जग जाना योग करना शुरू कर देते हैं लेकिन यह एक कारगर तरीका नहीं है । वजन घटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने शरीर की बनावट के बारे में समझना होगा । कभी कभी आपने देखा होगा कि कई मोटे लोगों दुबले लोगों की तुलना में कम वजन होता है । दरअसल, वजन की जब भी बात आती है तो केवल फैट या चर्बी ही जिम्मेदार नहीं होती बल्कि इसमें व्यक्ति की मांसपेशियों, हड्डियों का वजन भी शामिल होता है। इसे बोन वेट, मसल्स वेट कहा जाता है। यह कई बार ज्यादा दिखता है लेकिन होता कम है। सवाल यह है कि ऐसी कौन सी एक्सरसाइज है जो हर तरह के शरीर के लिए एक जैसा फायदेमंद काम करेगी।  आइए जानते हैं कौन सी है वह एक्सरसाइज?


ट्रेडमिल पर रनिंग



दरअसल, वजन कम करने के लिए सबसे कारगर एक्सरसाइज है रनिंग। जी हां, दौड़ना सालों नहीं बल्कि सदियों से मनुष्य की फिटनेस का राज है। दौड़ना ही आपकी चर्बी को बेहतर तरीके से शेप में लाएगा और कम करेगा। दौड़ना एक ऐसी शारारिक गतिविधि है जो सीधे किसी भी व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म यानी की चपाचय क्रिया को प्रभावित करता है। शरीर  विज्ञान के मुताबिक मोटे होने का सीधा आशय है जो खाया जा रहा है वह ठीक से ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पचन की गति वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए, लिहाजा रनिंग उसी मेटाबॉलिज्म को फास्ट करने का तरीका है।

How to weight loss fast in Hindi Best Tips 


फिटनेस के जानकर मानते हैं कि किसी भी व्यक्ति जिसका वजन बहुत ज्यादा है उसे पहले चलना चाहिए और बाद में धीरे-धीरे दौड़ना शुरू करना चाहिए। आपको विश्वास नहीं होगा कि दौड़ने की क्रिया ने आपकी पाचनशक्ति को बेहतर और अच्छा कर दिया है। अपने शरीर के हिसाब से आप दौड़िए इसे लगातार कीजिए आप पाएंगे कुछ ही दिन में आपका वजन ही कम नहीं हुआ बल्कि शरीर के दूसरे अंग भी बेहतर ब्लड सर्कुलेशन के कारण खुल गए हैं।

Saturday 2 March 2019

March 02, 2019

आखिर Rolex Watch इतनी महँगी क्यों होती है ?

Amaizing Facts of Rolex Watch in Hindi  


घड़ी पहनने का शौक हर किसी को होता है इसी के चलते लोग महंगी से महंगी घड़ियाँ पहनते हैं. ऐसे में आपने रोलेक्स की घड़ियों का नाम तो सुना ही होगा, जिसे सबसे महंगी घड़ी माना जाता है. रोलेक्स का नाम सुनते ही दिमाग में महंगी-महंगी कीमतों वाली घड़ियों की तस्वीरें सामने आ जाती हैं.




ऐसा कहा जाता है कि जो भी लोग रोलेक्स की घड़ी पहनते है वह बहुत अमीर होते है. क्योंकि यह घड़ी आती ही इतनी महँगी है. आपके दिमाग में भी कभी ना कभी तो यह सवाल आया ही होगा कि आखिर क्यों रोलेक्स घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा होती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह इतनी महंगी क्यों होती हैं.




रोलेक्स की घड़ियों में खास कारीगरी की जाती है. उसे विशेष तौर से बनाकर तैयार किया जाता है. इसलिए इस घड़ी की कीमत लाखों में पहुंच जाती है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि रोलेक्स की घड़िया साधारण नहीं होती है. रोलेक्स की घड़ी बनाने के लिए कंपनी ने एक रिचर्स एंड डिवेलपमेंट लैब तैयार किया है. इस लैब में घड़ी बनाने के दौरान बहुत ही बारीकी से काम किया जाता है.




रोलेक्स की घड़ी बनाने के दौरान मशीनरी का भरपूर प्रयोग किया जाता है. इस तरह की घड़ी बनाने में बहुत मेहनत लगती है, इसीलिए इनकी कीमत बढ़ जाती है. किसी भी घड़ी को बनाते समय उसके ख़राब होने के आसार ज्यादा होते है. इसीलिए रोलेक्स की घड़ी बनाते समय उन सभी पार्ट्स को बहुत बारीकी से लगाना पड़ता है. इस घड़ी में इस्तेमाल होने वाला हाई क्वालिटी मटेरियल भी इसकी कीमत बढ़ा देता है.

March 02, 2019

5 Amaizing Facts about PUBG

5 Amaizing Facts about PUBG 

पब्जी गेम के बारे में 5 रोचक तथ्य, आखिरी सुन कर चौंक जाओगे

Pubg-amazing-facts
PUB GAME


ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में पब्जी गेम ने सभी लोगों के दिलों में जगह बना ली है। अगर आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप पब्जी गेम से भलीभांति परिचित होंगे। अगर आप पब्जी गेम खेलते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में पब्जी गेम से संबंधित पांच इंटरेस्टिंग पब्जी फैक्ट्स के बारे में बताया गया है।

 PUB HISTORY IN HINDI 


पब्जी का पूरा नाम "प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स" है। लेकिन आपको बता दें कि यह गेम बैटल रॉयल जैपनीज मूवी से इंस्पायर है। मूवी में दिखाए गए हथियार हूबहू आपको गेम में देखने को मिलेंगे।

 Winner Winner Chicken Dinner 


इस गेम में अंत तक टिकना और मैच जीतना अपने आप में काफी रोमांचक है। अगर आप पब्जी गेम में जीत हासिल करते हैं तो आपको "विनर विनर चिकन डिनर" मैसेज देखने को मिलता है।



यह मैसेज आपको और भी कई गेम में देखने को मिलेगा। पब्जी गेम के क्रिएटर ने और जितने भी गेम में काम किया उन ज्यादातर सभी गेम में यह मैसेज देखने को मिलता है।

 BLUE ZONE 


अगर आप पब्जी गेम खेलते हैं तो आपको ब्लू ज़ोन के बारे में पता होगा। पब्जी खेलने के दौरान हमें ब्लू ज़ोन से बचना और इसके अंदर रहना होता है। यह ब्लू ज़ोन पब्जी प्लेयर्स को पास लेकर आता है। शुरुआत में इस पब्जी को चौकोर रखा जाने वाला था। लेकिन चौकोर प्लेयर के लिए आसान होता था और साथ ही इसकी कोडिंग के दौरान काफी परेशानी हो रही थी।



इसलिए ब्लू लाइन को गोलाकार रखा गया। पब्जी गेम में ब्लू ज़ोन का आईडिया सोवियत संघ की सेना से लिया गया। सोवियत संघ की सेना आईलैंड से घुसपैठियों को भगाने के लिए बिजली का करंट मशीनों के जरिए जमीनों पर फैला दिया करती थी।

 PUBG EARNING 


इस गेम के लॉन्च होने के बाद ही काफी पॉपुलर होने के साथ-साथ इसने कमाई के मामले में भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। लेकिन कई सारे पब्जी प्लेयर्स के मन में सवाल आता है कि आखिर यह गेम किस तरह से कमाई करता है, क्योंकि यह गेम प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। साथ ही इसमें किसी भी तरह का कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है।



असल में इस गेम को कंप्यूटर में खेलने के लिए खरीदना पड़ता है और यह इस गेम का कमाई का पहला ज़रिया है। साथ ही गेम में आपको प्लेयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं, जिन्हें पैसे देकर खरीद सकते हैं। काफी सारे पब्जी प्लेयर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं और इस तरह पब्जी गेम कमाई करता है।

 PUBG RECORDS 


इस गेम ने लांच होने के बाद कई सारे रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। इस गेम से संबंधित कुछ कमाल के रिकार्ड इस प्रकार हैं। इस गेम को दुनिया भर में रोजाना 10 मिलियन से भी अधिक लोग ऑनलाइन खेलते हैं। लांच होने के 4 महीने बाद ही इस गेम ने हंड्रेड मिलियन प्लेयर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। पब्जी गेम को काफी सारे अवार्ड मिले हैं।



जैसे बेस्ट मल्टीप्लेयर अवॉर्ड, पीसी गेम्स ऑफ द ईयर, एक्शन गेम ऑफ द ईयर इत्यादि। दुनिया के सबसे बेस्ट 5 गेम्स में से इसका नाम आता है। कुछ समय बाद हो सकता है कि यह गेम सबसे टॉप पर हो। इस गेम ने लॉन्च होने के 3 दिन बाद ही 11 मिलियन डॉलर कमा लिए थे। अब आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको पब्जी गेम खेलने में क्या सबसे अच्छा लगता है।

March 02, 2019
यहां मरने के बाद शव को पहनाए जाते हैं नए कपड़े फिर किया जाता है ये काम, हैरान रह जाओगे जानकर

जयपुर, दुनिया में जब किसी इंसान की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। हालांकि अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया हर धर्म के लोगों की अलग अलग तरह की होती है। जहां हिंदू धर्म के लोग इंसान कि मौत होने पर उसे जला देते है तो मुस्लिम समुदाय के लोग उसे दफना देते है। कई सारे ऐसे भी धर्म है।


जो शव को जंगली जानवरों के लिए जंगल में डाल देते है। लेकिन आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है. जिसके बारे मे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। यहां पर इंसान के मरने के बाद उसके शव को ना तो जलाया जाता है और ना ही उसे दफनया जाता है।


इन लोगों का मानना है कि मरने के बाद भी इंसान की आत्मा वहीं रहती है। जिसके चलते यह लोग शव को अपने पास ही रखते हैं। दरअसल ऐसा इंडोनेशिया में होता है। जी हां, इंडोनेशिया में एक ऐसा समाज है, जहां मरने के बाद लोगों को दफनाया नहीं जाता है। यहां लोगों की डेड बॉडी को मरने के बाद भी उनके परिजन साथ रखते हैं।


इन लोगों का सौचना है कि मरन के बाद इनके अपने उनके साथ ही रहना पसंद करते है। चौक जाओगे आप यह जानकर की यह लोग शव को राजाना कपड़े भी बदलवाते है। और उन्हं पानी के छीटें देकर स्नान भी करवाते है।


दक्षिण सुलावेसी के पहाड़ों पर रहने वाले तोराजा जनजाति के लोग परिवार के किसी सदस्य की मौत के बाद शवों को अपने घर में बिल्कुल ऐसे ही रखते हैं जैसे वह पहले रहता था। विशेष मौके पर उनको वही चीज बनाकर उसके पास रखते है। जो उसे पसंद थी.