Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Showing posts with label करियर गाइड. Show all posts
Showing posts with label करियर गाइड. Show all posts

Sunday, 31 March 2019

March 31, 2019

अगर करना चाहते है लाखो का पैकेज तो कीजिए ये 4 शानदार कोर्स

लाखों का चाहते हैं सैलरी पैकेज तो 12वीं के बाद कर सकते हैं ये 4 शानदार कोर्स

List-of-courses

 List of courses 


हर स्टूडेंट का यही सपना होता है कि उन्हें लाखों के पैकेज वाली नौकरी मिले। इसके लिए स्टूडेंट्स 12वीं के बाद ऐसे कोर्सेज को चुनते हैं जिनमे कि उन्हें अच्छा खासा सैलरी पैकेज मिले। ऐसे में लोगों की मेंटिलिटी ये भी होती है कि कॉमर्स और साइंस के बाद अच्छे करियर विकल्प मिल सकते हैं जबकि 12वीं आर्ट्स के बाद करियर के रूप में चुनने के लिए बहुत ही कम विकल्प मिलते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो बता दें कि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है।

 Best course nowadays 


क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम में सोशियोलॉजी,पॉलिटिकल साइंस, लिटरेचर, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी जैसे सब्जेक्ट्स को चुन कर आप शानदार करियर बना सकते हैं। आज हम आपको उन्ही कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे चुन कर आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं।


1. एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइन आर्टिस्ट



Best-course-nowadays
अगर आप क्रिएटिव हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए एकदम सही है। आने वाले समय में एनिमेटर्स की मांग और भी बढ़ जाएगी। दोनों प्रोफेशनल कोर्स में डिजाइनिंग, ड्राइंग और डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी जानकारी होना जरुरी है। इसके लिए आपको कोर्स करना होगा। आप चाहें तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट ग्राफिक डिजाइन और एनिमेशन कोर्सेज कर सकते हैं और आसानी से 3 से 5 लाख सालाना पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं। जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपका सैलरी पैकेज भी 8-10 लाख या अधिक हो जाएगा।

 Best course to study 


2. फैशन डिजाइनिंग




Best-course-to-study
 फैशन डिजाइनिंग में आपको  कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज  की पूरी जानकारी होना  जरूरी है। अगर आप ये  समझते हैं कि फैशन  डिजाइनर बनने के लिए  केवल स्कैचिंग आना जरूरी है तो आप एकदम गलत हैं। आपको प्रिंटिंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, फैब्रिक डाइंग, एक्सेसरीज, ज्वेलरी डिजाइनिंग, गारमेंट डिजाइनिंग, लेदर डिजाइन, मॉडलिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, अपैरल कंस्ट्रक्शन मेथड, टेक्सटाइल साइंस जैसे कोर्सेज मिलेंगे जिन्हे करने के बाद आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। यह क्षेत्र काफी वाइड है और आपको इसमें कई करियर विकल्प मिलेंगे। एक बार अच्छे फैशन डिजाइनर बनने के बाद आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

 Best courses to study for jobs 


3. इंटीरियर डिजाइनिंग




अगर आपको घर सजाना पसंद है तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए सही है। घर से लेकर ऑफिस, दुकान आदि की साज सज्जा किस ढंग से करनी है ये जिम्मेदारी इंटीरियर डिजाइनर की होती है। इसलिए इस कोर्स को करने के लिए कम्यूनिकेट होने के साथ-साथ इमेजिनेटिव भी होना आवश्यक है। आप सीधा 12वीं के बाद यह कोर्स कर सकते हैं। शुरुआत में आप 20 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं लेकिन एक्सपीरियंस के साथ आप 50 से 60 हजार महीना या अधिक कमा सकते हैं।
Best courses to study for the future

 Best courses to study for the future 


4. होटल मैनेजमेंट




होटल मैनेजमेंट के लिए कई तरह के कोर्सेज मौजूद हैं। 12वीं के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसमें आपको 6 महीने से लेकर 3 साल तक के कोर्सेज मिलेंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप शेफ, सेल्स एक्सिक्यूटिव, मैंनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, कस्टमर रिलेशन ऑफ सिक्योरिटी और कैटरिंग ऑफिसर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं। इतना ही नहीं आप शुरुआत में ही 25-30 हजार महीना आसानी से कमा सकते हैं। बाद में जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, उस हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी। आपको आसानी से 45 से 70 हजार रुपए महीना मिल सकते हैं।

Wednesday, 27 March 2019

March 27, 2019

पायलट बनने की पूरी जानकारी

 पायलट बनने के लिए क्या होती है योग्यता और कितनी मिलती है सैलरी, जानिए विस्तार से 


Pilot-kaise-bane


दोस्तों आज अगर सरकारी नौकरी की बात करें, तो या अर्ध सरकारी नौकरी से बात करें, तो हर कोई एक अच्छी खासी नौकरी पाने की चाहत रखता है। भारत में कई लोग कुछ इंजीनियर कुछ डॉक्टर तो वहीं कुछ लोग पायलट बनने की इच्छा भी रखते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं, कि पायलट बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कैसे बना जाता है और क्या सैलरी होती है।


Pilot-kaise-bane




 योग्यता 

पायलट बनने के लिए किसी का भी कम से कम 12वीं पास होना जरूरी होता है। उसके पास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स में से कोई भी एक सब्जेक्ट भी होना आवश्यक होता है। इसके साथ-साथ बाद में में कम से कम 50% अंक भी होने चाहिए और भारत का नागरिक होना भी जरूरी है। कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए और उसके लिए आंखों की रोशनी भी परफेक्ट होनी चाहिए। इसके साथ साथ इंग्लिश भाषा पर भी अच्छी कमांड होना आवश्यक है।


Pilot-kaise-bane


12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट को स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इसके लिए किसी भी छात्र को डीजीसीए यानी कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम भी पास करनी आवश्यक होती है। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है और फिर ट्रेनिंग दी जाती है।




 प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें 



SPL क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इसके बाद ही ट्रेनिंग पूरी करवाई जाती है।


दोस्तों एपीएल और बीपीएल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैंडीडेट्स को कमर्शियल पायलट बनने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कुछ एग्जाम होते हैं। वह पास करने होते हैं। उसके बाद इन सब प्रक्रियाओं के बाद आप एक कमर्शियल पायलट कहलाते हैं।


how-to-make-pilot-study-in-hindi



 योग्य प्रशिक्षण संस्थान 

एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी इंदौर ब्लू डायमंड एजुकेशन पुणे एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन नई दिल्ली इंडियन एविएशन एकेडमी मुंबई।


पायलट बनने का खर्च 



पायलट कोर्स फीस - पायलट बनने के लिए टेस्टिंग के और पूरे प्रोसेस में पायलट बनने तक लगभग 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा आता है।



पायलट की सैलरी


वहीं अगर हम एक पायलट की सैलरी की बात करें, तो कमर्शियल पायलट को लगभग 1.5 लाख रुपए की सैलरी मिलती है। अभी हाल ही में एयर इंडिया ने वैकेंसी निकाली है। जिसमें को पायलट की सैलरी लगभग 2.1 लाख रुपए महीना सैलेरी बताई थी।

Monday, 25 March 2019

March 25, 2019

IAS की तैयारी के लिए TOP 5 शहर

IAS परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट हैं भारत के यह 5 शहर





भारत का हर परिश्रमी और मेधावी छात्र आईएएस बनने का सपना जरूर देखता है। अगर आप भी आईएएस बनना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि देश के किन-किन शहरों में आईएएस परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से होती है। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड, बेहतर परिणामों तथा विद्यार्थियों में पॉपुलारिटी के आधार पर हम आपको इन शहरों के नाम बताने जा रहे हैं, जो आईएएस परीक्षा के लिए बेहतरीन आधार प्रदान कर रहे हैं।

1- दिल्‍ली

भारत की राजधानी दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर है। पिछले दस सालों के आईएएस परीक्षा परिणामों का विश्लेषण किया जाए तो चयनित होने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों का लिंक इसी शहर से मिलेगा। दिल्ली में मौजूद उच्‍च स्‍तरीय कोचिंग सुविधाएं आईएएस परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी साबित होती हैं।

2- इलाहाबाद

हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए इलाहाबाद बहुत लोकप्रिय शहर है। इस शहर में उचित फीस में अच्छी कोचिंग सुविधा मिल जाती है। सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों का एक बड़ा हिस्सा इलाहाबाद से ही होता है।


3- लखनऊ

आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए लखनऊ शहर भी श्रेष्ठ है। इस शहर में भी अनेक ख्‍याति प्राप्‍त कोचिंग सेंटर हैं। हांलाकि यूपी की राजधानी होने के नाते यहां शिक्षा का स्तर बहुत पहले से ही उच्च रहा है। आईएएस की तैयारी के लिए छात्रों को समस्त सुविधाएं इस शहर में आसानी से मिल जाती हैं। हां, राजधानी होने के नाते इस शहर में रहने और खाने का खर्च यूपी के अन्य शहरों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है।


4- पटना

आईएएस में बिहार से चयनित कैंडिडेट्स की लिस्‍ट देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस राज्य की राजधानी पटना में सिविल सेवा की तैयारी बेहतर की जाती है। इस शहर में मौजूद उच्‍च स्‍तरीय कोचिंग संस्‍थान और सिविल की तैयारी के सकारात्‍मक माहौल विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होता है। हिंदी माध्यम से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए पटना शहर बहुत लोकप्रिय है।

5- जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी आप आईएएस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इस राज्य के मीना समुदाय के कई आईएएस अधिकारियों ने देश का नाम रोशन किया है। जयपुर शहर में मौजूद उच्‍च स्‍तरीय कोचिंग संस्‍थान एवं सिविल सेवा के लिए सकारात्‍मक माहौल इस परीक्षा में सफलता का मुख्य कारण रहा है।


करियर एवं जॉब्स रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो, लाइक और शेयर जरूर करें।

Friday, 22 March 2019

March 22, 2019

जानिये Raw Agent कैसे बनते है ?

जासूस बनने के लिए क्या होती है योग्यता, कितनी मिलती है सैलरी, जानिए 


Raw-agent-kaise-bante-hai


अगर आपको रोमांस करना ज्यादा पसंद है और देश की सेवा करने का जुनून है, तो आप इंडियन सुरक्षा एजेंसी रॉ मैं अपना फ्यूचर बना सकते हैं, वैसे तो नाम पानी के इच्छुक युवाओं के लिए यह फील्ड नहीं है, क्योंकि यहां ऐसे आदमियों की आवश्यकता होती है, जो अपनी पहचान छुपा कर काम करते हैं। साथ ही इस नौकरी में आने पर अपनी कार्य संबंधी जानकारी भी छुपा कर रखनी होती है। यह एक तरीके से जासूसी का काम है। रॉ का फुल फॉर्म रिसर्च एनालिसिस विंग है। इंडियन जासूसी विभाग में शामिल होने के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती परीक्षा नहीं करनी पड़ती है।

Raw-agent-kaise-bante-hai


रॉ भारत एजेंट और इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद में उच्च पद के उन अधिकारियों को विदेश भारत में काम करने के लिए बड़े ही गुप्त तरीके से एजेंट के रूप में चयन किया जाता है, जो राष्ट्रीय स्तर पर देश की सेवा कर सके राष्ट्रीय स्तर की सेवा में है और मुख्य रूप में रक्षा और सुरक्षा के दौरान और अधिकांश व आईपीएस अधिकारियों केंद्रीय खुफिया अधिकारी सीआईडी अधिकारियों हिंदुस्तान के आतंकवादियों के प्रमुख आईएमए आईएन एएफए के तौर पर कार्य किया जाता है।


जानिये Raw Agent कैसे बनते है


क्वालीफिकेशन

आयु- 19 से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

वैवाहिक स्थिति- शादी नहीं होनी चाहिए।

नेशनलिटी- हिंदुस्तान का नागरिक होना चाहिए।



चयन प्रक्रिया

लिखित, साक्षात्कार, मेडिकल

शारीरिक सहनशक्ति और चिकित्सा मानव परीक्षण

बेसिक मानदंड- आप याद रखिए इंटेलिजेंस एजेंसियों की इंटेलिजेंस ऑफीसर के अलावा कई दूसरी भूमिकाएं भी होती है। अनुवादक विश्लेषक और आईटी में काम करना कम ग्लैमरस है मगर इंपॉर्टेंट है।

जानिये Raw Agent कैसे बनते है


रॉ एजेंट बनने के लिए बेसिक जरूरत

किसी भी प्रकार का अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

आरएडडब्लू सहित अधिकांश खुफिया एजेंसी संगठनों अधिकारियों को अच्छी शिक्षा मिले।

अधिकांश एजेंटों को विदेशी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के बिना भी भूमिका अदा हो सकती है, लेकिन सिर्फ लिमिटेड में और अपने परिवार के बाकी सदस्यों को इस बारे में समझाना चाहिए और देश का नागरिक होना चाहिए।



कितना है वेतन

इस में काम करने वाले अधिकतर एजेंट को वेतन लगभग 80000 से डेढ़ लाख रुपए तक मिलता है और इनकी नौकरी कोई परमानेंट नहीं होती है और इस प्रक्रिया में रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा निश्चित किया जाता है और रॉ आप सिविल सेवा के बाद भी जा सकते हैं।