Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Showing posts with label Tech News. Show all posts
Showing posts with label Tech News. Show all posts

Thursday 18 April 2019

April 18, 2019

PUBG हो सकता है बैन (Ban)

TikTok के बाद अब PUBG का नंबर? पुलिस ने गूगल से PUBG बैन करने को कहा


PUB-Ban-in-hindi
Tik Tok बैन के बाद ऐसा लगता है कि अब Pubg मोबाइल का नंबर है. ये भी एक फैक्ट है कि Tik Tok से पहले से ही भारत में कई जगहों पर पबजी बैन की मांग हुई है. इसकी वजहें कई हैं, कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिससे लोगों को लगता है कि इसे बैन हो जाना चाहिए. Pubg और TikTok में एक चीज कॉमन है. यो दोनों ही ऐप्स चीन के हैं और देश में तेजी से पॉपुलर हुए हैं. लाखों करोड़ों ऐक्टिव यूजर्स हैं और इन दोनों ही ऐप्स के ऐक्टिव यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
ताजा मामला राजकोट का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकोट पुलिस ने गूगल को एक लेटर लिखा है जिसमें गूगल से रिक्वेस्ट की गई है वो PUBG मोबाइल को डाउनलोड होने से बैन कर दे. राजकोट पुलिस ने गूगल को फिलहाल राजकोट शहर से इसे बैन करने को कहा है.
फिलहाल पुलिस के इस रिक्वेस्ट पर गूगल का कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि पिछले महीनेइस गेम को स्टेट होम डिपार्टमेंट के आदेश के बाद बंद करने का फैसला लिया गया था. इतना ही नहीं 10 लोगों को इस लिए गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि वो पबजी खेल रहे थे. इसके अलावा कई एफआईआर भी दर्ज हुए हैं.  हालांकि बाद में बैन हटा लिया गया, लेकिन राजकोट में अब तक बैन लागू है.
राजकोट पुलिस कमिशनर ने फर्स्ट पोस्ट से कहा है, ‘हमने कहा है कि हमने इसे (PUBG) को बैन कर दिया है, इसलिए अगर संभव है तो इस एरिया की आईपी अड्रेस के जरिए राजकोट में इस गेम की डाउनलोडिंग पर भी रोक लगा दी जाए’ 
इस इलाके में पबजी खेलते हुए पकड़े जाने पर लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. हालांकि TikTok के साथ ऐसा नहीं है. टिक टॉक यूज करने पर पाबंदी की कोई खबर नहीं है. सिर्फ टिक टॉक को गूगल और ऐपल ने अपने ऐप स्टोर्स से हटा लिया है, ताकि कोई यूजर इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड न कर सके.
कुल मिला कर बात ये है कि अगर आने वाले समय में टिक टॉक यूज करने पर भी गिरफ्तारी का आदेश आ जाए चो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.

Source -Aaj Tak

Saturday 30 March 2019

March 30, 2019

WhatsApp में आने वाले है 5 मजेदार फीचर्स

 WhatsApp New Feature 


whatsapp-latest-features-in-hindi
WhatsApp new features 



व्हाट्सएप पर जल्द ही कई नए फीचर देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स की मदद से आप व्हाट्सएप का पहले से बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगे। जानिए इन फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।

 WhatsApp secrets and tricks in Hindi 

whatsapp-new-eatures-2019-in-hindi
whatsapp new features 2018 in hindi


हम सभी जानते हैं व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप बन गया है । हर रोज लोग इस पर स्टीकर जीआईएफ लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसी कई फीचर्स यूज करते हैं और व्हाट्सएप के इन फीचर्स ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है । जल्दी ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए 5 ऐसे फीचर्स लाने वाला है जिनकी मदद से व्हाट्सएप बहुत ही अच्छा मैसेजिंग एप बन जाएगा ।


 WhatsApp latest Features in Hindi 


whatsapp-latest-version-features in-hindi
whatsapp latest version features in hindi



आज हम व्हाट्सएप में आने वाले ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे जो कि व्हाट्सएप बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाला है यह सभी फीचर्स अभी टेस्टिंग मोड में चल रहे हैं व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है । हाल ही में व्हाट्सएप में डार्क मोड फीचर्स को ऐड किया जो अभी टेस्टिंग में चल रहा है । तो आइए बात करते हैं कुछ ऐसी फीचर्स के बारे में जो जल्द ही आप को व्हाट्सएप में दिखाई देने वाले हैं ।


 App In Browser 

फेसबुक के अन्य एप जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपको इन एप ब्राउजर की सुविधा मिलती है। व्हाट्सएप एक मात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको ये सुविधा नहीं मिलती है। यदि व्हाट्सएप पर ये फीचर आता है, तो एप में आप ना केवल किसी लिंक को ओपन कर पाएंगे बल्कि आपको इस बात की जानकारी भी मिलेगी कि ये लिंक सिक्योर है या नहीं।

whatsapp-new-features-2019
whatsapp new features 2019


 Search Image Feature 

व्हाट्सएप पर आने वाले ये फीचर एक यूनिक फीचर होगा, जिसकी मदद से यूजर्स इमेज सर्च कर सकते हैं। इस तरह से यूजर्स ये जान सकेंगे कि जो तस्वीर वे एक्सचेंज कर रहे हैं, वह सही है या नहीं। हाालंकि फिलहाल ये फीचर बीटा फेज में है।

whatsapp-latest-features in-hindi
whatsapp latest features in hindi


 Forwarding info Feature 

व्हाट्सएप पर इस फीचर को लाने का मतलब है कि कंपनी फेक न्यूज के प्रति अपनी लड़ाई को एक कदम और आगे बढ़ा रही है। इस फीचर की मदद से आपको किसी फॉर्वर्ड किए मैसेज की जानकारी मिलेगी। जब आप किसी मैसेज को फॉर्वर्ड करें तो आप ये जान सकेंगे कि ये कितनी बार फॉर्वर्ड हुआ है।

whatsapp-latest-features in-hindi
whatsapp latest features in hindi


 Frequently forward Feature 

इस फीचर का काम भी फॉर्वर्ड इंफो जैसा ही है। इस फीचर की मदद से आपको उन मैसेज पर फ्रिक्वेंटली फॉर्वर्ड का लेबल नजर आएगा जिन्हें आप 4 से ज्याद बार फॉर्वर्ड कर चुके होंगे। ये फीचर फेक न्यूज से लड़ने में मदद करेगा।

WhatsApp-New-Feature-2019
WhatsApp New Feature 2019


 Short link Feature 

शॉर्ट लिंक फीचर व्हाट्सएप बिजनेस के लिए है। मुख्य रूप से ये फीचर आईओएस यूजर्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी बिजनेस लिंक जनरेट कर सकेंगे। जिसकी मदद से वह दूसरे यूजर्स के चैट कर सकेंगे।

WhatsApp-New-Feature-2019
WhatsApp New Feature

Monday 4 March 2019

March 04, 2019

किसी भी स्मार्टफोन का लॉक खोलने के 4 तरीकों के बारे में जानें

किसी भी स्मार्टफोन का लॉक खोलने के 4 तरीकों के बारे में जानें 

वैसे तो स्मार्ट फोन में लॉक लगाने की सुविधा प्राइवेसी और फोन की सुरक्षा के लिए दी जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम फोन में लॉक लगाने के बाद उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में हमे परेशानी हो जाती है। आज हम आपको फोन के लॉक खोलने के 4 तरीके बताने वाले हैं। जिससे कि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का लॉक आसानी से खोल सकते हैं।


Kisi bhi Mobile ka Pattern lock kaise tode 


Android Divice Manager - एंड्राइड डिवाइस मैनेजर सर्विस हमारे गूगल अकाउंट से लिंक होता है। अगर आप अपने फोन का पासवर्ड भूल गए हैं तो किसी दूसरी डिवाइस से अपने उसी गूगल अकाउंट में लॉग इन करें जो आपके फोन के साथ लिंक है। फिर एंड्राइड डिवाइस मैनेजर में जाकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है।

 Mobile Pattern unlock in Hindi 


Find My Android - यह एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के जैसी सैमसंग की सर्विस है। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो (फाईन्डमायमोबाईल.सैमसंग.कोम) पर जाकर अपने सैमसंग अकाउंट से लॉगइन करें। फिर लॉक माय स्क्रीन पर के फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिये आपको अपने सैमसंग फोन में सैमसंग अकाउंट बनाना आवश्यक है।


 Pattern lock kaise tode in Hindi 


Forget Pattern - 5 बार गलत पासवर्ड डालने के बाद हमे (ट्राई अगेन इन 30 सेकेंड्स) का मैसेज दिखता है। इसके बाद नीचे देखने पर वहीं आसपास आपको फॉरगेट पेटर्न का ऑप्शन दिख जायेगा। इस ऑप्शन पर इसके बाद आपसे आपके गूगल अकाउंट की जानकारी पूछी जाएगी, फिर अपना गूगल अकाउंट डिटेल एंटर कर दें। इसके बाद अब आप को एक ईमेल मिलेगा इस ईमेल में दिए गए लिंक पर जाकर आप अपने फोन का नया पैटर्न सेट कर सकते हैं।

Pattern-lock-kaise-tode-in-Hindi


 Pattern lock open karne ka tarika 



Factory Reset - लाॅक फोन को अनलॉक करने के लिए यह तरीका सबसे उपयुक्त है। लेकिन इसमें आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। इसके लिए फोन को स्विच ऑफ करें। इसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को कुछ देर एक साथ दबा कर रखें। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो पावर बटन होम बटन और वॉल्यूम अप बटन तीनों को एक साथ दबा कर रखें। ऐसा करने से आप रिकवरी ऑप्शन में पहुंच जाएंगे। यहां वाइप डाटा फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जाकर उसे पावर बटन की सहायता से सिलेक्ट करें। ऐसा करते ही आपके फोन का सारा डाटा डिलेट हो जाएगा और आपका फोन फिर से अनलॉक हो जाएगा।