Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Showing posts with label Amazing Facts in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Amazing Facts in Hindi. Show all posts

Thursday, 28 March 2019

March 28, 2019

सूर्य बारे में रोचक तथ्य

 सुर्य से जुड़े महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य 



surya-ke-baare-mein-bataye


1. चाहे दिन हो या रात आप जब भी यह तथ्य पढ़ रहे हो या कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए दस लाख अरब न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं।

2. सुर्य मंण्डल का 99.24 प्रतिशत वजन सुर्य का है।

surya-ke-andar-kya-hai


 Few lines about Sun in Hindi 


3. अगर सु्र्य का आकार एक फुटबाल जितना और बृहस्पति का गोल्फ बाल जितना कर दिया जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा।

4. प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए आठ मिनट सत्रह सैकेंड लेता है।


few-lines-about-sun in-hindi




5. संस्कृत भाषा में सुर्य के कुल 108 नाम हैं।

6. अगर मान ले कि आप सुर्य की सतह पर रहते हैं तो आपको धरती पर आने कि लिए जो रॉकेट तैयार करना होगा उसकी शुरूआती गति 618 किलोमीटर प्रति सैंकेड होनी चाहिए।


Surya-ke-bare-me-rochak-tathya


 Surya ke rochak tathya 


7. सुर्य चौहतर प्रतिशत हाईड्रोजन और चौबीस प्रतिशत हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कई भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे और नियोन से बना है।

8. सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान एक करोड इकतीस लाख डिग्री सेल्सियस है।


Surya-ke-bare-me-rochak-tathya


9. सुर्य भारी मात्रा में सौर वायु उत्पन्न करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन जैसे कण होते है। यह वायु इतनी तेज (लगभग 450 किलोमीटर प्रति सैकेंड) और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजुद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सुर्य के शक्तिशाली गुरूत्व से भी बाहर निकल जाते हैं।

10. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह ऐसे कणों को धरती के पास पहुँचने से पहले ही मोड़ देते हैं।

Tuesday, 26 March 2019

March 26, 2019

दुनिया के ऐसे एक असाधारण इंसान जिसका जवाब विज्ञान के पास आज भी नहीं है

दुनिया के ऐसे एक असाधारण इंसान जिसका जवाब विज्ञान के पास आज भी नहीं है

Edgar-cayce-hindi


 Edgar Cayce Biography in Hindi 


इंसान का दिमाग पृथ्वी पर उसको सबसे विकसित जीव बनाता है क्योंकि इंसान की समझ, उसकी बुद्धि, उसकी सोच पृथ्वी पर मौजूद किसी भी प्राणी और पक्षियों से अनेकों गुना ज्यादा है | लेकिन आप जानते हैं कि हमारे पास क्या कुल इतनी ही शक्तियां मौजूद हैं, जितनी हम रोजमर्रा की जिंदगी में यूज करते हैं या उससे कई गुना ज्यादा शक्तियां मौजूद है | वैज्ञानिकों के अनुसार हम अपने दिमाग का 20 से 21 प्रतिशत तक इस्तेमाल करते हैं बाकी का 70 हम इस्तेमाल नहीं करते | लेकिन कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे हुए हैं जिनका किसी कारण से दिमाग का वो हिस्सा एक्टिवेट हो गया, जिसका आम इंसान कोई उपयोग नहीं करते हैं | आइए इस आर्टिकल में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करते हैं, जिनके दिमाग की और उनकी शरीर की क्षमता हमारी सोच से भी परे थी और उनकी जीवन में घटी घटनाएं किसी चमत्कार से कम नहीं थी |

Edgar-cayce-biography-in-hindi

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


एडगर केसी : 1877 में अमेरिका में जन्मे एडगर केसी के जीवन में एक अनोखी घटना घटी जब वे 25 साल के थे तो गिर जाने से कोमा में चले गए थे, उनको हॉस्पिटल ले जाया गया | डॉक्टरों ने अथक प्रयास किए लेकिन उन्हें होश में नहीं ला सके, अचानक एक चमत्कार हुआ और कुछ दिन बाद एडगर बोल पड़े, सभी लोग आश्चर्यचकित थे | क्योंकि जब वे बोल रहे थे तो होश में नहीं थे, अभी भी मूर्छित थे अर्थात कोमा में थे क्योंकि उनके शरीर पर अगर घाव भी किए जाए तो भी उन्हें पता ना चले | लेकिन बस किसी चमत्कार स्वरूप बोल पड़े उन्होंने कहा कि मैं पेड़ से गिर गया था और मेरी रीढ़ की हड्डी पर तथा मस्तिष्क में कई जगह चोट लगी है | जिसके कारण मेरे ज्ञान तंत्र को नष्ट हो रहे हैं अगर अगले 2 दिन में मेरा इलाज नहीं हुआ तो मैं मर जाऊंगा वहां पर एडगर के सभी जान पहचान वाले डॉक्टर और आसपास के हॉस्पिटल के लोग भी इकट्ठा हो गए सब के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था |

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


एडगर को पूछने पर उन्होंने कुछ जड़ी बूटियां बताएं और उन्होंने बताया कि आप इन जड़ी-बूटियों को अगर मेरे खून में पहुंचा दोगे तो मैं ठीक हो जाऊंगा इतना कह कर वह फिर मूर्छित हो गए | खैर वह तो पहले से ही मूर्छित थे ही लेकिन बातचीत करना अब बंद कर दिया | अब आश्चर्यचकित कर देने वाली बात यह थी कि एडगर कोई चिकित्सक नहीं थे और ना ही चिकित्सा विषय की पद्धति से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता था |एलोपैथी, आयुर्वेद और जड़ी बूटियों के बारे में तो कुछ भी नहीं जानते थे और जिस हॉस्पिटल में हुए थे उनके डॉक्टर को भी नहीं मालूम था कि एडगर ने जो जोड़ जड़ी बूटियां बताई है उनसे भी ठीक हो जाएंगे या नहीं | लेकिन जब कोई रास्ता ना हो तो हर मुमकिन कोशिश कर ही लेता है।

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


वह जड़ी बूटियों की खोज की गई, ब्राजील के अमेज़न जंगल में जो पौधे मिले जिनमें वह संजीवनी शामिल थी जो एडगर ने बताया था | उस जड़ी बूटियों के रस को वैक्सीन के जरिए एडगर के खून में पहुंचा दिया गया और वे कुछ घंटे में ठीक हो गए और मजे की बात सुनो दोस्तों जब एडगर होश में आए और उनसे पूछा गया तो उनको यह मालूम ही नहीं था कि बेहोशी में वह कुछ बोले भी थे और उन्होंने किसी जड़ी बूटियों का जिक्र किया था | इस घटना के बाद एडगर के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया | वह अब आंखें बंद करके जब भी किसी रोग के इलाज के बारे में सोचते थे, तब उनको पता नहीं कैसे कुछ नाम मिल जाते थे |

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


उनके पूरे जीवन काल में उन्होंने लगभग 30000 लोगों को मौत के मुंह से बचाया था | एडगर का जीवन आज तक की मेडिकल साइंस में दर्ज किया गया सबसे बड़ा चमत्कार हैं |आप उनके बारे में गूगल में और सर्च कर सकते हैं और उनके जीवन के बारे में पढ़ सकते हैं |

एडगर केसी के नाम पर आज अमेरिका में कई मेडिकल संस्थान चलाये जाते हैं. हालांकि चिकित्सा जगत ने उन्हें नीम हकीम से ज़्यादा कुछ नहीं माना पर उनके समर्थकों में वूड्र विल्सन के अलावा महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन का नाम सबसे मज़बूती से लिया जाता है.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे पेज को लाइक और फॉलो जरूर करें, ताकि आपको ऐसे ही नए नए अपडेट लगातार आपको मिलते रहे धन्यवाद |

Monday, 25 March 2019

March 25, 2019

Stethoscope बनने के पीछे की एक रोचक कहानी

एक डॉक्टर की शर्म की वजह से हुआ यह महान आविष्कार!

 Stethoscope ka avishkar kisne kiya 


दोस्तों अक्सर कहा जाता है कि शर्म और झिझक के कारण आप जिंदगी की Race में पीछे रह जाते हैं| लेकिन शायद आपको यह बात हैरान करेगी एक Doctor की शर्म और झिझक एक महान आविष्कार की वजह बन गई, जी हां आप सभी ने डॉक्टर के हाथ में मरीजों की जांच के लिए स्टेथोस्कोप ( Stethoscope )  जरूर देखा होगा|


Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya



(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार की कहानी

इस आविष्कार को Medical science के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक माना जा सकता है इस विशेष यंत्र के आविष्कार का श्रेय फ्रेंच वैज्ञानिक रेने लेनेक को जाता है| लेकिन Stethoscope के आविष्कार के पीछे एक मजेदार कहानी भी है | रेने लेनेक ( René Laennec ) का जन्म 1781 में फ्रांस में हुआ था उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई अपने Physician अंकल की देखरेख में नेंटीश में की थी| लेकिन फिर उन्हें फ्रांसीसी क्रांति में मेडिकल कैडेट के तौर पर भाग लेने के लिए बुलाया गया |

Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya
Renee Laennec

1801 में उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और 1815 में फ्रेंच राजशाही स्थापित होने के बाद नगर इन्फेंट मेल ऐड्रेस नामक हॉस्पिटल में काम करना शुरू कर दिया| रेने लेनेक ने स्टेथोस्कोप का आविष्कार 1816 में किय था और इसकी वजह बनी उनकी शर्म और झिझक. दरअसल स्टेथोस्कोप के आविष्कार से पहले डॉक्टर किसी भी मरीज की जांच के लिए उसके सीने के पास कान लगाकर उसकी धड़कने सुनते थे|


Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya


एक बार लेनेक हार्ट की समस्या से जूझ रही एक महिला की जांच कर रहे थे तो उन्हें थोड़ा झिझक महसूस हुई लेनेक ने इस स्थिति से बचने के लिए एक कागज को मोड़कर उससे ट्यूब जैसी संरचना बनाई ट्यूब कि एक सिरे को महिला के चेस्ट पर दबाया और दूसरे सिरे को अपने कान पर लगाकर उसकी हार्टबीट सुन ली| कहा जाता है कि लेनेक को ऐसा करने की प्रेरणा इसलिए मिली क्योंकि वह बांसुरी बजाया करते थे तो लेनेक की यही झिझक स्टैथौस्कोप के आविष्कार की वजह बन गई|




(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप शब्द का अर्थ

अपने इस प्रयोग से उत्साहित लेनेक ने बाद में लकड़ी के कई खोखले मॉडल बनाए जिसके 1 सिरे पर माइक्रोफोन लगा था और दूसरे सिरे पर ईयर पीस और उन्होंने इसे नाम दिया (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप | Stethoscope नाम देने की भी वजह थी दरअसल Stethoscope ग्रीक भाषा के शब्द स्टैथो और स्कोप से मिलकर बना है स्टैथो का मतलब होता है चेस्ट और स्कोप का मतलब परीक्षण यानी की चेस्ट के परीक्षण को Stethoscope कहा जाता है|

Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya
पुराने जमाने का Stethoscope


लेनेक का यह आविष्कार फ्रांस से निकल कर धीरे-धीरे यूरोप और फिर अमेरिका में फैल गया| 1826 में Tuberculosis के कारण लेनेक की महज 45 वर्ष की उम्र में मौत हो गई, लेकिन उन्हें अपने इस महत्वपूर्ण आविष्कार के महत्व का अंदाजा अच्छी तरह से था इसीलिए उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी विरासत कहा था| स्टैथोस्कोप के आविष्कारक लेनेक का जन्म 17 फरवरी 1781 को फ्रांस में हुआ था लेनेक को उनके 235 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने लेनेक पर एक डूडल भी बनाया था|

दोस्तों आप (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार को कितना महत्वपूर्ण मानते है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
March 25, 2019

एक ऐसे बाबा जिन्होंने 20 वर्षों से कुछ नही खाया पिया

एक ऐसे बाबा जो न कुछ खाते न पीते , जाने पूरी सच्चाई


Baba-satyanarayan
बाबा सत्यनारायण


जैसा की हम सभी जानते है की हिन्दू शास्त्रों के अनुसार ऋषि मुनियों की कई वर्षो तक जंगलो, पहाड़ों तथा कंदराओं में कठिन तपस्या करते है. बहुत से लोग इसे काल्पनिक कहानियाँ ही मानते है किन्तु छतीसगढ़ के निवासी नही. छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिला मुख्यालय में फरवरी 16, 1998 से तपस्या में लीन हुए बाबा सत्यनारायण को इस हठ योग को करते हुए कुल 21 वर्ष बीत चुके हैं.

आपको बता दे कि कोसमनारा से 19 किलोमीटर की दूरी पर देवरी, डूमरपाली नामक स्थान में एक किसान दयानिधि साहू तथा हँसमती साहू के घर में 12 जुलाई 1984 को जन्मे बाबाजी अपने बचपन से ही आध्यात्मिक स्वभाव के बालक थे. एक बार की बात है वे अपने गांव में तालाब के किनारे स्थित शिव मंदिर में लगातार पूरे 7 दिनों तक तपस्या करते रहे. तब मॉ-बाप तथा गांव वालों के द्वारा समझाइश देने पर वे घर लौटे तो जरूर किन्तु एक प्रकार से स्वयं शिव उनके अन्दर विराज चुके थे.बाबा किस समय क्या खाते हैं कब समाधि से उठते हैं किसी को आजतक पता नहीं चल सका. भोजन करते भी किसी के द्वारा नहीं देखा गया. इनका जीवन किसी काल्पनिक कहानी जैसा लगता है.



बाबाजी 14 की उम्र में एक दिन वे स्कूल जाने हेतु बस्ता लेकर के लिए निकले, किन्तु स्कूल नही जा प[ए . बाबाजी अपनी स्कूल यूनिफार्म सफेद शर्ट तथा खाकी हाफ पैंट में ही रायगढ़ की तरफ चल पड़े. वे अपने गांव से काफी दूर तथा रायगढ़ से कालर स्थित कोसमनारा(रायगढ़) पैदल ही जा पहुचे.



बाबा ने एक बंजर जमीन पर पत्थरो को इकट्ठा करके शिवलिंग का स्वरूप दिया तथा अपनी जीभ काट कर शिव जी को समर्पित कर दिया. कुछ दिनों तक तो किसी को भी इस बात का पता न चला किन्तु फिर जंगल मे अग्नि की भाँती खबर फैलती चली गई एवं लोगो का जमघट वहां पहुचने लगा.कुछ लोगो के द्वारा बालक बाबा की निगरानी भी कराई गई किन्तु बाबा जी शिव की तपस्या में एक बार जो लीन हुए तो आज तक अपने उस स्थान में हठ योग में लीन हैं. माता-पिता के द्वारा बचपन मे नाम दिया गया था हलधर. पिता उन्हें प्यार से सत्यम नाम से बुलाते थे. उनके हठयोग को देखकर लोगों ने ही उनको बाबा सत्य नारायण नाम दिया. रायगढ़ की इस धरती को तीर्थ स्थल बनाने वाले बाबा सत्यनारायण के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए अब कोसमनारा में लगभग हर मुमकिन व्यवस्था उपलब्ध है.

Sunday, 24 March 2019

March 24, 2019

इन्सान दो रंग के क्यों होते हैं जानिए कारण ?

जब आपको यह पता चलेगा की इंसान दो रंग के क्यो होते है तो आप कारण जानकर हैरान हो जायेंगे !

Amaizing-facts-in-hindi


हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि इस दुनिया में दो रंग के लोग होते हैं पहला वो जिनका रंग काला होता है और दूसरे वो जिनका रंग गोरा होता है. वहीं इन दोनों के बीच में भी लोग आते हैं जिनका रंग थोड़ा गहरा भी होता है और हल्का भी. ऐसे में कभी सोचा है कि इंसान के रंग दो ही क्यों होते हैं. जी हाँ, अगर आप सभी ने यह सवाल अपने मन में सोचा है तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने आए हैं. आइए जानते हैं.


कहते हैं मनुष्‍य का रंग उसकी त्‍वचा में उपस्थित एक रंगीन पदार्थ पर निर्भर करता है जिसे पिगमेंट कहा जाता है. वहीं जब सूर्य के प्रकाश में उपस्थित पराबैंगनी किरणें हमारे शरीर पर पड़ती हैं तो शरीर के ऊत्तकों द्वारा अधिक काला बनने लगता है.

Amaizing-facts-in-hindi


ऐसा भी कहा जाता है कि शरीर के द्वारा अधिक मेलानिन बनने की वजह से शरीर का रंग काला या गेहुंआ हो जाता है जबकि ठंडे स्‍थानों पर रहने वाले लोगों के शरीर में मेलानिन की मात्रा कम पाई जाती है. इसके फलस्‍वरूप उनकी त्‍वचा का रंग गोरा होता है.


आप सभी को बता दें कि अफ्रीका जैसे देशों का तापमान बहुत गर्म रहता है इसलिए वहां रहने वाले लोगों का रंग काला रहता है. वहीं अमेरिका जैसे देशों का तापमान बहुत ठंडा रहता है, वहां पर गर्मी बहुत ही कम पड़ती है इसलिए वहां पर रहने वाले लोगों का रंग गोरा रहता है.


वहीं केरल और कर्नाटक आदि जैसे शहरों में बहुत गर्मी पड़ती है और इसलिए वहां के लोगों का रंग काला होता है. भारत में एक ही जैसे रंग के लोग बहुत कम देखने को मिलेंगें जो आप खुद देख सकते हैं.
March 24, 2019

पहली बार जाने इतने खास 50 रोचक तथ्यो के बारे में

 पहली बार जाने इतने खास 50 रोचक तथ्यो के बारे में  


50-Amazing-facts-in-hindi
50 Amazing Facts in Hindi


1. दुनिया में 11 प्रतिशत लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं।

2. अगस्त में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते हैं।

3. खाने का स्वाद उसमें सलाइवा (लार) मिलने के बाद ही आता है।

4. औसतन लोग बिस्तर में जाने के 7 मिनिट में सो जाते हैं।

5. भालू के 42 दांत होते हैं।

6. शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है।

7. नींबू में स्ट्राबेरी के मुकाबले अधिक शक्कर होती है।

 8. आठ प्रतिशत लोगों में एक अतिरिक्त पसली होती है।

 9. दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।

10. हवायन अल्फाबेट सिर्फ 13 होते हैं।

50 Amazing Facts in Hindi


11. मिक्की माउस का इटली में नाम टोपोलिनो है।

12. एक केकड़े का खून रंगहीन होता है। ऑक्सीजन मिलने के बाद यह नीला हो जाता है।

13. पक्षियों को निगलने के लिए ग्रेविटी की जरूरत होती है।

14. अंग्रेजी अल्फाबेट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लेटर E है।

15. विश्व की दो सबसे अधिक कॉमन इस्तेमाल होने वाली भाषाएं मैंड्रियन चायनीज, स्पैनिश और अंग्रेजी है।

16. बिल्ली के हर कान में 32 मसल्स होते हैं।

17. पर्थ ऑस्ट्रेलिया का ऐसा शहर है जहां सबसे तेज हवा बहती है।

18. इंसान की सबसे छोटी हड्डी कान में होती है।

19. बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा सोते हुए गुजारती हैं।



20. स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है।


50 Amazing Facts in Hindi


21. पैसा ऐसी पहले नंबर की चीज है जिसके बारे में जोड़े सबसे अधिक बहस करते हैं।


22. जब आसमान की बिजली गिरती है तब तापमान 30,000 डिग्री तक हो सकता है।

23. हर बार जब भी आप पूरा चांद देखते हैं हर बार इसकी एक ही साइड ही दिखती है।

24. शहद अकेला ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।

25. ऑस्ट्रेलिया अकेला ऐसा महाद्वीप है जहां कोई भी एक्टिव ज्वालामुखी नहीं है।

26. दुनिया की सबसे लंबी स्ट्रीट टोरंटो की योंगे स्ट्रीट है। कनाडा स्थित यह स्ट्रीट 1,896 किमी लंबी है।

27. दुनिया की 90 प्रतिशत जनसंख्या किस करती है।

28. कोकाकोला में शुरूआत में कोकीन मिला होता था।

29. सभी कीड़ों की 6 टांगे होती हैं।

30. पूर्वी अफ्रीका में केले से बनी बीयर बिकती है।


50 Amazing Facts in Hindi


31. जिराफ अपनी 21 इंच लंबी जीभ से कान साफ करता है।

32. ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में न्यूहोलेंड के नाम से जाना जाता था।

33. एक दिन में आप इतनी बार पलके झपकाते हैं कि वह आधे घंटे की आंखें बंद होने के बराबर होता है।

34. आपके पैर के पंजे में 26 हड्डियां हैं।

35. औसतन इंसान के दिमाग में 78 प्रतिशत पानी होता है।

36. अगर 1 से लेकर 100 तक संख्याओं को लगातार जोड़ा जाए तो जोड़ 5020 होता है।

37. स्पंज में ठंडा पानी गर्म पानी से ज्यादा ठहरता है।

38. धरती पर हर मिनिट में 6,000 बार बिजली गिरती है।

39. आग उपर की तरफ, नीचे की तरफ की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है।

40. ऊंट के दूध का दही नहीं जमता।

41. हाथी चौबीस घंटों में 4,5 घंटे के लिए सोता है।

42. गाय को सीढ़ी चढ़ना संभव है जबकि वे सीढ़ी उतर नहीं सकती।

43. मेंढ़क आंख बंद करके ही कुछ निगल सकता है।

44. इंसान की जीभ सबसे अधिक तेजी से ठीक होती है।

45. आपके साथ नौ मिलियन और लोगों का भी जन्मदिन होता है।

46. 1 मिनिट तक किस करने से 26 कैलोरी जलती है।

47. सोने में आप ज्यादा कैलोरी जलाते हैं बयाय टीवी देखने के।

48. आमतौर पर मेंढ़क पानी नहीं निगलते। उनकी स्किन के माध्यम से उन्हें नमी मिल जाती है।

49. मगरमच्छ की जीभ नहीं हिलती।

 50. हर इंसान औसतन जिंदगी के 25 साल सोते हुए बिताता है।


50 Amazing Facts in Hindi


अगर आपको ये फैक्ट्स या कहे तो रोचक तथ्य पसंद आये तो हमे फॉलो करे और भी ऐसे ही अच्छे और इंट्रस्टिंग रोचक तथ्यों को पढ़ने के लिए

Saturday, 23 March 2019

March 23, 2019

हीरे के बारे में रोचक तथ्य

हीरे के बारे में रोचक तथ्य


Amazing-facts-about-diamond-in-hindi

Amazing Facts about Diamond in Hindi 

स्पष्ट सफेद के अलावा जो अधिकांश लोग परिचित हैं, हीरे वास्तव में रंगों जैसे गुलाबी, नीले, बैंगनी, लाल, नारंगी या किसी भी अन्य रंग में आते हैं जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। रंग पत्थर में छोटी मात्रा में अशुद्धियों के कारण होते हैं। ये बेहद मूल्यवान हैं और इन्हें "फैंसी" हीरे का नाम दिया गया है।


1.अब तक का सबसे बड़ा हीरा अंतरिक्ष में तैरता हुआ पाया गया है। इसे बीटल्स के गीत, "लुसी इन द स्काई विद डायमंड्स" के संदर्भ में "लुसी" नाम दिया गया है।

Amazing-facts-about-diamond-in-hindi


2.स्पष्ट सफेद जो अधिकांश लोग परिचित हैं, हीरे वास्तव में रंगों जैसे गुलाबी, नीले, बैंगनी, लाल, नारंगी या किसी भी अन्य रंग में आते हैं जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। रंग पत्थर में छोटी मात्रा में अशुद्धियों के कारण होते हैं। ये बेहद मूल्यवान हैं और इन्हें "फैंसी" हीरे का नाम दिया गया है।

Amazing-facts-about-diamond-in-hindi


Amazing Facts about Diamond in Hindi 


3.यदि आप एक निवेश की तलाश कर रहे हैं जो मूल्य में सराहना करेगा, तो हीरे निश्चित रूप से सबसे अच्छा विकल्प नहीं हैं। हीरे की कीमत बड़ी हीरा कंपनियों द्वारा कृत्रिम रूप से नियंत्रित की जाती है; यह हर समय अपेक्षाकृत स्थिर रहता है। आप खुदरा में हीरे खरीदते हैं और थोक मूल्य पर बेचते हैं, इसलिए इसे उच्च कीमत पर बेचने का कोई मौका नहीं है।

Amazing-facts-about-diamond-in-hindi


4.भारत ने कम से कम 2400 साल पहले हीरे की खोज की थी, हीरों का पहला वाणिज्यिक उत्पादक था। 1730 के दशक में दक्षिण अमेरिकी खोजों तक देश में वाणिज्यिक हीरे के उत्पादन का वर्चस्व था। 18 वीं शताब्दी से पहले, ज्यादातर हीरे भारत में ही पाए जाते थे।

Amazing-facts-about-diamond-in-hindi


5.ऑस्ट्रिया के आर्चड्यूक मैक्सिमिलियन हीरे की अंगूठी के साथ प्रस्ताव करने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने 1477 में मैरी ऑफ बरगंडी को एक अंगूठी के साथ प्रस्तावित किया।

Amazing-facts-about-diamond-in-hindi


Amazing Facts about Diamond in Hindi 



6.हमें हमेशा बताया गया है क हीरा पृथ्वी पर सबसे कठोर पदार्थ है, लेकिन भौतिकविदों नतालिया डबरोविंसकिया और सहकर्मियों ने कार्बन फुलरीन के अणुओं को संकुचित किया और उन्हें एक ही समय में गर्म कर दिया, ताकि एग्रिगेट डायमंड नैनोरोड्स नामक एक श्रृंखला बनाई जा सके, जो हीरे की तुलना में 11% अधिक कठोर है। । हालांकि यह अभी तक ज्ञात ग्रह पर स्वाभाविक रूप से सबसे कठिन खनिज है।

Amazing-facts-about-diamond-in-hindi


अगर आपको ऐसे ही आर्टिकल अच्छे लगते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं क्योंकि हमें पता नहीं लग पा रहा है कि आप कोई आर्टिकल पसंद आ रहे हैं कि नहीं आ रहे हैं और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक और फॉलो कर देना।


Wednesday, 13 March 2019

March 13, 2019

दुनिया का पहला 18000 mAh बैटरी वाला फोन | 18000 mAh Battery Phone

दुनिया का पहला 18000 mAh बैटरी वाला फोन, एक बार चार्जिंग करने के बाद 50 दिन तक चलेगा





 Energizer Phone 


आज हम बात करने वाले है दुनिया के एक ऐसे फोन के बारे में जिसे आप एक बार फुल चार्जिंग करने के बाद 50 दिनों तक चला सकते हैं।


18000-mah-battery-phone




आपने स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा 5000 mAh की बैटरी देखी होगी जो एक बार चार्ज करने के बाद मुश्किल से एक दिन ही चल पाती है और इसके साथ आपको पावर बैंक भी रखना पड़ता है।
अमेरिकन कंपनी एनरजाइजर ने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपना एक पॉवरफुल स्मार्टफोन लांच किया जो जिसकी बैटरी 50 दिनों तक चलेगी वह भी सिर्फ एक बार चार्ज करने से।


18000-mah-battery-phone


इस फोन का नाम है एनरजाइजर पावर P18K पॉप, इस फोन में 18000 mAh की बैटरी लगी है, कंपनी का दावा है की यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमे इतनी बड़ी बैटरी मिलती है।


Energizer Phone Specification 



18000-mah-battery-phone


इस फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी स्क्रीन मिलता है जिसका रेसोलुशन 2340*1080 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए सामने की तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 लगा है।
सबसे ख़ास बात इसमें 18000 mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी है।
इस फोन में पीछे की तरफ 12MP+2MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है और सामने की तरफ 12MP+5MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है।


18000-mah-battery-phone


इस फोन में मीडियाटेक का हीलिओ P70 प्रोसेसर मिलता है, यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है इसके साथ फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलती है।

Energizer Phone Price 


इस फोन को आप पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
यह फोन एंड्राइड के लेटेस्ट 9.0 पाई पर चलता है।
कंपनी ने इस फोन की कीमत 500 यूरो रखी है।

Saturday, 2 March 2019

March 02, 2019

आखिर Rolex Watch इतनी महँगी क्यों होती है ?

Amaizing Facts of Rolex Watch in Hindi  


घड़ी पहनने का शौक हर किसी को होता है इसी के चलते लोग महंगी से महंगी घड़ियाँ पहनते हैं. ऐसे में आपने रोलेक्स की घड़ियों का नाम तो सुना ही होगा, जिसे सबसे महंगी घड़ी माना जाता है. रोलेक्स का नाम सुनते ही दिमाग में महंगी-महंगी कीमतों वाली घड़ियों की तस्वीरें सामने आ जाती हैं.




ऐसा कहा जाता है कि जो भी लोग रोलेक्स की घड़ी पहनते है वह बहुत अमीर होते है. क्योंकि यह घड़ी आती ही इतनी महँगी है. आपके दिमाग में भी कभी ना कभी तो यह सवाल आया ही होगा कि आखिर क्यों रोलेक्स घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा होती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह इतनी महंगी क्यों होती हैं.




रोलेक्स की घड़ियों में खास कारीगरी की जाती है. उसे विशेष तौर से बनाकर तैयार किया जाता है. इसलिए इस घड़ी की कीमत लाखों में पहुंच जाती है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि रोलेक्स की घड़िया साधारण नहीं होती है. रोलेक्स की घड़ी बनाने के लिए कंपनी ने एक रिचर्स एंड डिवेलपमेंट लैब तैयार किया है. इस लैब में घड़ी बनाने के दौरान बहुत ही बारीकी से काम किया जाता है.




रोलेक्स की घड़ी बनाने के दौरान मशीनरी का भरपूर प्रयोग किया जाता है. इस तरह की घड़ी बनाने में बहुत मेहनत लगती है, इसीलिए इनकी कीमत बढ़ जाती है. किसी भी घड़ी को बनाते समय उसके ख़राब होने के आसार ज्यादा होते है. इसीलिए रोलेक्स की घड़ी बनाते समय उन सभी पार्ट्स को बहुत बारीकी से लगाना पड़ता है. इस घड़ी में इस्तेमाल होने वाला हाई क्वालिटी मटेरियल भी इसकी कीमत बढ़ा देता है.

March 02, 2019

5 Amaizing Facts about PUBG

5 Amaizing Facts about PUBG 

पब्जी गेम के बारे में 5 रोचक तथ्य, आखिरी सुन कर चौंक जाओगे

Pubg-amazing-facts
PUB GAME


ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में पब्जी गेम ने सभी लोगों के दिलों में जगह बना ली है। अगर आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप पब्जी गेम से भलीभांति परिचित होंगे। अगर आप पब्जी गेम खेलते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में पब्जी गेम से संबंधित पांच इंटरेस्टिंग पब्जी फैक्ट्स के बारे में बताया गया है।

 PUB HISTORY IN HINDI 


पब्जी का पूरा नाम "प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स" है। लेकिन आपको बता दें कि यह गेम बैटल रॉयल जैपनीज मूवी से इंस्पायर है। मूवी में दिखाए गए हथियार हूबहू आपको गेम में देखने को मिलेंगे।

 Winner Winner Chicken Dinner 


इस गेम में अंत तक टिकना और मैच जीतना अपने आप में काफी रोमांचक है। अगर आप पब्जी गेम में जीत हासिल करते हैं तो आपको "विनर विनर चिकन डिनर" मैसेज देखने को मिलता है।



यह मैसेज आपको और भी कई गेम में देखने को मिलेगा। पब्जी गेम के क्रिएटर ने और जितने भी गेम में काम किया उन ज्यादातर सभी गेम में यह मैसेज देखने को मिलता है।

 BLUE ZONE 


अगर आप पब्जी गेम खेलते हैं तो आपको ब्लू ज़ोन के बारे में पता होगा। पब्जी खेलने के दौरान हमें ब्लू ज़ोन से बचना और इसके अंदर रहना होता है। यह ब्लू ज़ोन पब्जी प्लेयर्स को पास लेकर आता है। शुरुआत में इस पब्जी को चौकोर रखा जाने वाला था। लेकिन चौकोर प्लेयर के लिए आसान होता था और साथ ही इसकी कोडिंग के दौरान काफी परेशानी हो रही थी।



इसलिए ब्लू लाइन को गोलाकार रखा गया। पब्जी गेम में ब्लू ज़ोन का आईडिया सोवियत संघ की सेना से लिया गया। सोवियत संघ की सेना आईलैंड से घुसपैठियों को भगाने के लिए बिजली का करंट मशीनों के जरिए जमीनों पर फैला दिया करती थी।

 PUBG EARNING 


इस गेम के लॉन्च होने के बाद ही काफी पॉपुलर होने के साथ-साथ इसने कमाई के मामले में भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। लेकिन कई सारे पब्जी प्लेयर्स के मन में सवाल आता है कि आखिर यह गेम किस तरह से कमाई करता है, क्योंकि यह गेम प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। साथ ही इसमें किसी भी तरह का कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है।



असल में इस गेम को कंप्यूटर में खेलने के लिए खरीदना पड़ता है और यह इस गेम का कमाई का पहला ज़रिया है। साथ ही गेम में आपको प्लेयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं, जिन्हें पैसे देकर खरीद सकते हैं। काफी सारे पब्जी प्लेयर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं और इस तरह पब्जी गेम कमाई करता है।

 PUBG RECORDS 


इस गेम ने लांच होने के बाद कई सारे रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। इस गेम से संबंधित कुछ कमाल के रिकार्ड इस प्रकार हैं। इस गेम को दुनिया भर में रोजाना 10 मिलियन से भी अधिक लोग ऑनलाइन खेलते हैं। लांच होने के 4 महीने बाद ही इस गेम ने हंड्रेड मिलियन प्लेयर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। पब्जी गेम को काफी सारे अवार्ड मिले हैं।



जैसे बेस्ट मल्टीप्लेयर अवॉर्ड, पीसी गेम्स ऑफ द ईयर, एक्शन गेम ऑफ द ईयर इत्यादि। दुनिया के सबसे बेस्ट 5 गेम्स में से इसका नाम आता है। कुछ समय बाद हो सकता है कि यह गेम सबसे टॉप पर हो। इस गेम ने लॉन्च होने के 3 दिन बाद ही 11 मिलियन डॉलर कमा लिए थे। अब आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको पब्जी गेम खेलने में क्या सबसे अच्छा लगता है।