Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Thursday 28 March 2019

सूर्य बारे में रोचक तथ्य

 सुर्य से जुड़े महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य 



surya-ke-baare-mein-bataye


1. चाहे दिन हो या रात आप जब भी यह तथ्य पढ़ रहे हो या कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए दस लाख अरब न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं।

2. सुर्य मंण्डल का 99.24 प्रतिशत वजन सुर्य का है।

surya-ke-andar-kya-hai


 Few lines about Sun in Hindi 


3. अगर सु्र्य का आकार एक फुटबाल जितना और बृहस्पति का गोल्फ बाल जितना कर दिया जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा।

4. प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए आठ मिनट सत्रह सैकेंड लेता है।


few-lines-about-sun in-hindi




5. संस्कृत भाषा में सुर्य के कुल 108 नाम हैं।

6. अगर मान ले कि आप सुर्य की सतह पर रहते हैं तो आपको धरती पर आने कि लिए जो रॉकेट तैयार करना होगा उसकी शुरूआती गति 618 किलोमीटर प्रति सैंकेड होनी चाहिए।


Surya-ke-bare-me-rochak-tathya


 Surya ke rochak tathya 


7. सुर्य चौहतर प्रतिशत हाईड्रोजन और चौबीस प्रतिशत हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कई भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे और नियोन से बना है।

8. सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान एक करोड इकतीस लाख डिग्री सेल्सियस है।


Surya-ke-bare-me-rochak-tathya


9. सुर्य भारी मात्रा में सौर वायु उत्पन्न करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन जैसे कण होते है। यह वायु इतनी तेज (लगभग 450 किलोमीटर प्रति सैकेंड) और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजुद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सुर्य के शक्तिशाली गुरूत्व से भी बाहर निकल जाते हैं।

10. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह ऐसे कणों को धरती के पास पहुँचने से पहले ही मोड़ देते हैं।

No comments:

Post a Comment