Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Monday, 25 March 2019

Stethoscope बनने के पीछे की एक रोचक कहानी

एक डॉक्टर की शर्म की वजह से हुआ यह महान आविष्कार!

 Stethoscope ka avishkar kisne kiya 


दोस्तों अक्सर कहा जाता है कि शर्म और झिझक के कारण आप जिंदगी की Race में पीछे रह जाते हैं| लेकिन शायद आपको यह बात हैरान करेगी एक Doctor की शर्म और झिझक एक महान आविष्कार की वजह बन गई, जी हां आप सभी ने डॉक्टर के हाथ में मरीजों की जांच के लिए स्टेथोस्कोप ( Stethoscope )  जरूर देखा होगा|


Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya



(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार की कहानी

इस आविष्कार को Medical science के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक माना जा सकता है इस विशेष यंत्र के आविष्कार का श्रेय फ्रेंच वैज्ञानिक रेने लेनेक को जाता है| लेकिन Stethoscope के आविष्कार के पीछे एक मजेदार कहानी भी है | रेने लेनेक ( René Laennec ) का जन्म 1781 में फ्रांस में हुआ था उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई अपने Physician अंकल की देखरेख में नेंटीश में की थी| लेकिन फिर उन्हें फ्रांसीसी क्रांति में मेडिकल कैडेट के तौर पर भाग लेने के लिए बुलाया गया |

Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya
Renee Laennec

1801 में उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और 1815 में फ्रेंच राजशाही स्थापित होने के बाद नगर इन्फेंट मेल ऐड्रेस नामक हॉस्पिटल में काम करना शुरू कर दिया| रेने लेनेक ने स्टेथोस्कोप का आविष्कार 1816 में किय था और इसकी वजह बनी उनकी शर्म और झिझक. दरअसल स्टेथोस्कोप के आविष्कार से पहले डॉक्टर किसी भी मरीज की जांच के लिए उसके सीने के पास कान लगाकर उसकी धड़कने सुनते थे|


Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya


एक बार लेनेक हार्ट की समस्या से जूझ रही एक महिला की जांच कर रहे थे तो उन्हें थोड़ा झिझक महसूस हुई लेनेक ने इस स्थिति से बचने के लिए एक कागज को मोड़कर उससे ट्यूब जैसी संरचना बनाई ट्यूब कि एक सिरे को महिला के चेस्ट पर दबाया और दूसरे सिरे को अपने कान पर लगाकर उसकी हार्टबीट सुन ली| कहा जाता है कि लेनेक को ऐसा करने की प्रेरणा इसलिए मिली क्योंकि वह बांसुरी बजाया करते थे तो लेनेक की यही झिझक स्टैथौस्कोप के आविष्कार की वजह बन गई|




(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप शब्द का अर्थ

अपने इस प्रयोग से उत्साहित लेनेक ने बाद में लकड़ी के कई खोखले मॉडल बनाए जिसके 1 सिरे पर माइक्रोफोन लगा था और दूसरे सिरे पर ईयर पीस और उन्होंने इसे नाम दिया (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप | Stethoscope नाम देने की भी वजह थी दरअसल Stethoscope ग्रीक भाषा के शब्द स्टैथो और स्कोप से मिलकर बना है स्टैथो का मतलब होता है चेस्ट और स्कोप का मतलब परीक्षण यानी की चेस्ट के परीक्षण को Stethoscope कहा जाता है|

Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya
पुराने जमाने का Stethoscope


लेनेक का यह आविष्कार फ्रांस से निकल कर धीरे-धीरे यूरोप और फिर अमेरिका में फैल गया| 1826 में Tuberculosis के कारण लेनेक की महज 45 वर्ष की उम्र में मौत हो गई, लेकिन उन्हें अपने इस महत्वपूर्ण आविष्कार के महत्व का अंदाजा अच्छी तरह से था इसीलिए उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी विरासत कहा था| स्टैथोस्कोप के आविष्कारक लेनेक का जन्म 17 फरवरी 1781 को फ्रांस में हुआ था लेनेक को उनके 235 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने लेनेक पर एक डूडल भी बनाया था|

दोस्तों आप (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार को कितना महत्वपूर्ण मानते है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|

No comments:

Post a Comment