Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Tuesday, 26 March 2019

दुनिया के ऐसे एक असाधारण इंसान जिसका जवाब विज्ञान के पास आज भी नहीं है

दुनिया के ऐसे एक असाधारण इंसान जिसका जवाब विज्ञान के पास आज भी नहीं है

Edgar-cayce-hindi


 Edgar Cayce Biography in Hindi 


इंसान का दिमाग पृथ्वी पर उसको सबसे विकसित जीव बनाता है क्योंकि इंसान की समझ, उसकी बुद्धि, उसकी सोच पृथ्वी पर मौजूद किसी भी प्राणी और पक्षियों से अनेकों गुना ज्यादा है | लेकिन आप जानते हैं कि हमारे पास क्या कुल इतनी ही शक्तियां मौजूद हैं, जितनी हम रोजमर्रा की जिंदगी में यूज करते हैं या उससे कई गुना ज्यादा शक्तियां मौजूद है | वैज्ञानिकों के अनुसार हम अपने दिमाग का 20 से 21 प्रतिशत तक इस्तेमाल करते हैं बाकी का 70 हम इस्तेमाल नहीं करते | लेकिन कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे हुए हैं जिनका किसी कारण से दिमाग का वो हिस्सा एक्टिवेट हो गया, जिसका आम इंसान कोई उपयोग नहीं करते हैं | आइए इस आर्टिकल में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करते हैं, जिनके दिमाग की और उनकी शरीर की क्षमता हमारी सोच से भी परे थी और उनकी जीवन में घटी घटनाएं किसी चमत्कार से कम नहीं थी |

Edgar-cayce-biography-in-hindi

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


एडगर केसी : 1877 में अमेरिका में जन्मे एडगर केसी के जीवन में एक अनोखी घटना घटी जब वे 25 साल के थे तो गिर जाने से कोमा में चले गए थे, उनको हॉस्पिटल ले जाया गया | डॉक्टरों ने अथक प्रयास किए लेकिन उन्हें होश में नहीं ला सके, अचानक एक चमत्कार हुआ और कुछ दिन बाद एडगर बोल पड़े, सभी लोग आश्चर्यचकित थे | क्योंकि जब वे बोल रहे थे तो होश में नहीं थे, अभी भी मूर्छित थे अर्थात कोमा में थे क्योंकि उनके शरीर पर अगर घाव भी किए जाए तो भी उन्हें पता ना चले | लेकिन बस किसी चमत्कार स्वरूप बोल पड़े उन्होंने कहा कि मैं पेड़ से गिर गया था और मेरी रीढ़ की हड्डी पर तथा मस्तिष्क में कई जगह चोट लगी है | जिसके कारण मेरे ज्ञान तंत्र को नष्ट हो रहे हैं अगर अगले 2 दिन में मेरा इलाज नहीं हुआ तो मैं मर जाऊंगा वहां पर एडगर के सभी जान पहचान वाले डॉक्टर और आसपास के हॉस्पिटल के लोग भी इकट्ठा हो गए सब के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था |

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


एडगर को पूछने पर उन्होंने कुछ जड़ी बूटियां बताएं और उन्होंने बताया कि आप इन जड़ी-बूटियों को अगर मेरे खून में पहुंचा दोगे तो मैं ठीक हो जाऊंगा इतना कह कर वह फिर मूर्छित हो गए | खैर वह तो पहले से ही मूर्छित थे ही लेकिन बातचीत करना अब बंद कर दिया | अब आश्चर्यचकित कर देने वाली बात यह थी कि एडगर कोई चिकित्सक नहीं थे और ना ही चिकित्सा विषय की पद्धति से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता था |एलोपैथी, आयुर्वेद और जड़ी बूटियों के बारे में तो कुछ भी नहीं जानते थे और जिस हॉस्पिटल में हुए थे उनके डॉक्टर को भी नहीं मालूम था कि एडगर ने जो जोड़ जड़ी बूटियां बताई है उनसे भी ठीक हो जाएंगे या नहीं | लेकिन जब कोई रास्ता ना हो तो हर मुमकिन कोशिश कर ही लेता है।

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


वह जड़ी बूटियों की खोज की गई, ब्राजील के अमेज़न जंगल में जो पौधे मिले जिनमें वह संजीवनी शामिल थी जो एडगर ने बताया था | उस जड़ी बूटियों के रस को वैक्सीन के जरिए एडगर के खून में पहुंचा दिया गया और वे कुछ घंटे में ठीक हो गए और मजे की बात सुनो दोस्तों जब एडगर होश में आए और उनसे पूछा गया तो उनको यह मालूम ही नहीं था कि बेहोशी में वह कुछ बोले भी थे और उन्होंने किसी जड़ी बूटियों का जिक्र किया था | इस घटना के बाद एडगर के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया | वह अब आंखें बंद करके जब भी किसी रोग के इलाज के बारे में सोचते थे, तब उनको पता नहीं कैसे कुछ नाम मिल जाते थे |

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


उनके पूरे जीवन काल में उन्होंने लगभग 30000 लोगों को मौत के मुंह से बचाया था | एडगर का जीवन आज तक की मेडिकल साइंस में दर्ज किया गया सबसे बड़ा चमत्कार हैं |आप उनके बारे में गूगल में और सर्च कर सकते हैं और उनके जीवन के बारे में पढ़ सकते हैं |

एडगर केसी के नाम पर आज अमेरिका में कई मेडिकल संस्थान चलाये जाते हैं. हालांकि चिकित्सा जगत ने उन्हें नीम हकीम से ज़्यादा कुछ नहीं माना पर उनके समर्थकों में वूड्र विल्सन के अलावा महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन का नाम सबसे मज़बूती से लिया जाता है.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे पेज को लाइक और फॉलो जरूर करें, ताकि आपको ऐसे ही नए नए अपडेट लगातार आपको मिलते रहे धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment