Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Saturday, 30 March 2019

March 30, 2019

WhatsApp में आने वाले है 5 मजेदार फीचर्स

 WhatsApp New Feature 


whatsapp-latest-features-in-hindi
WhatsApp new features 



व्हाट्सएप पर जल्द ही कई नए फीचर देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स की मदद से आप व्हाट्सएप का पहले से बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगे। जानिए इन फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।

 WhatsApp secrets and tricks in Hindi 

whatsapp-new-eatures-2019-in-hindi
whatsapp new features 2018 in hindi


हम सभी जानते हैं व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप बन गया है । हर रोज लोग इस पर स्टीकर जीआईएफ लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसी कई फीचर्स यूज करते हैं और व्हाट्सएप के इन फीचर्स ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है । जल्दी ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए 5 ऐसे फीचर्स लाने वाला है जिनकी मदद से व्हाट्सएप बहुत ही अच्छा मैसेजिंग एप बन जाएगा ।


 WhatsApp latest Features in Hindi 


whatsapp-latest-version-features in-hindi
whatsapp latest version features in hindi



आज हम व्हाट्सएप में आने वाले ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे जो कि व्हाट्सएप बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाला है यह सभी फीचर्स अभी टेस्टिंग मोड में चल रहे हैं व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है । हाल ही में व्हाट्सएप में डार्क मोड फीचर्स को ऐड किया जो अभी टेस्टिंग में चल रहा है । तो आइए बात करते हैं कुछ ऐसी फीचर्स के बारे में जो जल्द ही आप को व्हाट्सएप में दिखाई देने वाले हैं ।


 App In Browser 

फेसबुक के अन्य एप जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपको इन एप ब्राउजर की सुविधा मिलती है। व्हाट्सएप एक मात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको ये सुविधा नहीं मिलती है। यदि व्हाट्सएप पर ये फीचर आता है, तो एप में आप ना केवल किसी लिंक को ओपन कर पाएंगे बल्कि आपको इस बात की जानकारी भी मिलेगी कि ये लिंक सिक्योर है या नहीं।

whatsapp-new-features-2019
whatsapp new features 2019


 Search Image Feature 

व्हाट्सएप पर आने वाले ये फीचर एक यूनिक फीचर होगा, जिसकी मदद से यूजर्स इमेज सर्च कर सकते हैं। इस तरह से यूजर्स ये जान सकेंगे कि जो तस्वीर वे एक्सचेंज कर रहे हैं, वह सही है या नहीं। हाालंकि फिलहाल ये फीचर बीटा फेज में है।

whatsapp-latest-features in-hindi
whatsapp latest features in hindi


 Forwarding info Feature 

व्हाट्सएप पर इस फीचर को लाने का मतलब है कि कंपनी फेक न्यूज के प्रति अपनी लड़ाई को एक कदम और आगे बढ़ा रही है। इस फीचर की मदद से आपको किसी फॉर्वर्ड किए मैसेज की जानकारी मिलेगी। जब आप किसी मैसेज को फॉर्वर्ड करें तो आप ये जान सकेंगे कि ये कितनी बार फॉर्वर्ड हुआ है।

whatsapp-latest-features in-hindi
whatsapp latest features in hindi


 Frequently forward Feature 

इस फीचर का काम भी फॉर्वर्ड इंफो जैसा ही है। इस फीचर की मदद से आपको उन मैसेज पर फ्रिक्वेंटली फॉर्वर्ड का लेबल नजर आएगा जिन्हें आप 4 से ज्याद बार फॉर्वर्ड कर चुके होंगे। ये फीचर फेक न्यूज से लड़ने में मदद करेगा।

WhatsApp-New-Feature-2019
WhatsApp New Feature 2019


 Short link Feature 

शॉर्ट लिंक फीचर व्हाट्सएप बिजनेस के लिए है। मुख्य रूप से ये फीचर आईओएस यूजर्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी बिजनेस लिंक जनरेट कर सकेंगे। जिसकी मदद से वह दूसरे यूजर्स के चैट कर सकेंगे।

WhatsApp-New-Feature-2019
WhatsApp New Feature

Friday, 29 March 2019

March 29, 2019

विद्युत विभाग में निकली 4000 भर्तियाँ

 यहां पर निकली बंपर नौकरियां, अगर आप हैं 10वीं पास तो करें आवेदन 

UP-vidyut-vibhag-vacancy-2019

UP vidyut vibhag vacancy 2019


UPPCL upcoming vacancy 2019


उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। खास बात ये है कि अभी पदों के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि 4102 तकनीशियन (लाइन) के पदों पर ये भर्तियां होने लगी हैं। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए नीचे पढ़े।

पदों का नाम - तकनीशियन (लाइन)

पदों की संख्या - 4102

वेतन - 27200 - 86100 / - स्तर -04

आवेदन शुल्क का भुगतान ऐसे करें -डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

UP vidyut vibhag vacancy 2019


महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 01 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल से 01 मई 2019

आवेदन शुल्क -
जनरल / ओबीसी के लिए रु। 1000 / -
एससी / एसटी के लिए रु। 700 / -

नौकरी करने का स्थान: उत्तर प्रदेश

चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट पर आधारित होगा।
ऐसे करें आवेदन -इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट http://upenergy.in/uppcl) के माध्यम से 01.04.2019 से 30.04.19 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


March 29, 2019

ये मंत्र आपकी जिन्दगी बदल देगा

रात को सोने से पहले इस मंत्र का जरूर करें जाप, हर मनोकामना होगी पूरी 

manokamna-purti-mantra

 मनोकामना पूर्ण कैसे हो 

कहते हैं इंसान एक ऐसा प्राणी हैं जिसकी एक दो या चार नहीं बल्कि असीमित इच्छा होती है और अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए हर इंसान कोई ना कोई प्रयत्न जरूर करता है। कभी कोई सही रास्ता पकड़ता है और देर से ही सही मगर अपनी इच्छा की पूर्ति कर ही लेता है जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ और रास्ते पर आ जाते हैं ताकि उनकी इच्छाये जल्दी पूरी हो सके। हम सभी की यही इच्छा होती है कि हम अपने जीवन में कभी निराश न हो और ना ही कभी असफल हो। इंसान अपनी सारी इच्छाओं को पूरी करने के लिए लगातार कोशिश करता रहता है। हर इंसान की यही इच्छा होती है कि वह जल्द से जल्द अपने सारे सपनो को पूरा कर ले और जीवन में कामयाब हो जाए लेकिन सभी लोग तुरन्त कामयाबी हासिल नही कर पाते है। उन्हें लगातार असफलताएँ मिलती ही रहती है। जिसके चलते उन्हें अपने जीवन में बहुत ज्यादा स्ट्रगल व काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

manokamna-purti-mantra

 मनोकामना पूर्ति मंत्र 

इसके आलावा कई लोग तो अपनी असफलताओं से परेशान व निराश होकर कई गलत कदम भी उठा लेते है, जो उन्हें नही उठाना चाहिए। तो वहीं कुछ लोग इसके उपाय करने लगते है। लेकिन वो भी कुछ ज्यादा असरदार नही होता। ऐसे में यदि आप इन सब चीजो व उपायों को कर के परेशान हो चुके है व थक हार के निराश हो चुके है। तो आज हम आपके लिए वो उपाय ले कर आये हुए है, जो हमारे धर्म शास्त्रो में लिखा हुआ है व जिस उपाय को आप अपना कर अपने जीवन से असफलता व निराशा को दूर कर सकते है और इसके साथ ही आप अपने जीवन में सफल व अपने सपनो को पूरा कर सकते है।


manokamna-purti-mantra


हमारे हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसे बहुत से तरीके बताए गए हैं जिसे सभी अपना कर सभी लोग सुख समृद्धि और खुशियां प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे जिसे यदि आप सोने से पहले पढ़ कर सोते हैं, तो यकीनन आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी व आपका जीवन भी बदल जाएगा। तो चलिए बताते है आपको उस मन्त्र के बारे में। जिस मंत्र की हम बात कर रहे हैं वह नीचे दिया गया है। जिसे आपको हर रोज सोने से पहले इसका एक बार जरूर जाप करना है और इस मन्त्र का जाप करने के बाद ही सोएं।

 मनोकामना पूर्ण हनुमान मंत्र 


मंत्र :


हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।

रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।

उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।

लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।

एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।

स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।

तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।

राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।।



आपको बता दें की ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से इंसान की हर तरह की सारी परेशानियाँ धीरे धीरे करके कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है और फिर उसके बाद उसको अपने जीवन मे वो सभी सफलताएं मिलती है जिसकी हमेशा से वो कमाना करता आया है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उसके जीवन की तमाम निराशाए भी दूर होती है और जीवन में भी खुशियों की बहार दौड़ जाती है।

Thursday, 28 March 2019

March 28, 2019

सूर्य बारे में रोचक तथ्य

 सुर्य से जुड़े महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य 



surya-ke-baare-mein-bataye


1. चाहे दिन हो या रात आप जब भी यह तथ्य पढ़ रहे हो या कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए दस लाख अरब न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं।

2. सुर्य मंण्डल का 99.24 प्रतिशत वजन सुर्य का है।

surya-ke-andar-kya-hai


 Few lines about Sun in Hindi 


3. अगर सु्र्य का आकार एक फुटबाल जितना और बृहस्पति का गोल्फ बाल जितना कर दिया जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा।

4. प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए आठ मिनट सत्रह सैकेंड लेता है।


few-lines-about-sun in-hindi




5. संस्कृत भाषा में सुर्य के कुल 108 नाम हैं।

6. अगर मान ले कि आप सुर्य की सतह पर रहते हैं तो आपको धरती पर आने कि लिए जो रॉकेट तैयार करना होगा उसकी शुरूआती गति 618 किलोमीटर प्रति सैंकेड होनी चाहिए।


Surya-ke-bare-me-rochak-tathya


 Surya ke rochak tathya 


7. सुर्य चौहतर प्रतिशत हाईड्रोजन और चौबीस प्रतिशत हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कई भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे और नियोन से बना है।

8. सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान एक करोड इकतीस लाख डिग्री सेल्सियस है।


Surya-ke-bare-me-rochak-tathya


9. सुर्य भारी मात्रा में सौर वायु उत्पन्न करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन जैसे कण होते है। यह वायु इतनी तेज (लगभग 450 किलोमीटर प्रति सैकेंड) और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजुद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सुर्य के शक्तिशाली गुरूत्व से भी बाहर निकल जाते हैं।

10. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह ऐसे कणों को धरती के पास पहुँचने से पहले ही मोड़ देते हैं।

Wednesday, 27 March 2019

March 27, 2019

पायलट बनने की पूरी जानकारी

 पायलट बनने के लिए क्या होती है योग्यता और कितनी मिलती है सैलरी, जानिए विस्तार से 


Pilot-kaise-bane


दोस्तों आज अगर सरकारी नौकरी की बात करें, तो या अर्ध सरकारी नौकरी से बात करें, तो हर कोई एक अच्छी खासी नौकरी पाने की चाहत रखता है। भारत में कई लोग कुछ इंजीनियर कुछ डॉक्टर तो वहीं कुछ लोग पायलट बनने की इच्छा भी रखते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं, कि पायलट बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कैसे बना जाता है और क्या सैलरी होती है।


Pilot-kaise-bane




 योग्यता 

पायलट बनने के लिए किसी का भी कम से कम 12वीं पास होना जरूरी होता है। उसके पास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स में से कोई भी एक सब्जेक्ट भी होना आवश्यक होता है। इसके साथ-साथ बाद में में कम से कम 50% अंक भी होने चाहिए और भारत का नागरिक होना भी जरूरी है। कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए और उसके लिए आंखों की रोशनी भी परफेक्ट होनी चाहिए। इसके साथ साथ इंग्लिश भाषा पर भी अच्छी कमांड होना आवश्यक है।


Pilot-kaise-bane


12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट को स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इसके लिए किसी भी छात्र को डीजीसीए यानी कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम भी पास करनी आवश्यक होती है। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है और फिर ट्रेनिंग दी जाती है।




 प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें 



SPL क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इसके बाद ही ट्रेनिंग पूरी करवाई जाती है।


दोस्तों एपीएल और बीपीएल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैंडीडेट्स को कमर्शियल पायलट बनने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कुछ एग्जाम होते हैं। वह पास करने होते हैं। उसके बाद इन सब प्रक्रियाओं के बाद आप एक कमर्शियल पायलट कहलाते हैं।


how-to-make-pilot-study-in-hindi



 योग्य प्रशिक्षण संस्थान 

एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी इंदौर ब्लू डायमंड एजुकेशन पुणे एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन नई दिल्ली इंडियन एविएशन एकेडमी मुंबई।


पायलट बनने का खर्च 



पायलट कोर्स फीस - पायलट बनने के लिए टेस्टिंग के और पूरे प्रोसेस में पायलट बनने तक लगभग 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा आता है।



पायलट की सैलरी


वहीं अगर हम एक पायलट की सैलरी की बात करें, तो कमर्शियल पायलट को लगभग 1.5 लाख रुपए की सैलरी मिलती है। अभी हाल ही में एयर इंडिया ने वैकेंसी निकाली है। जिसमें को पायलट की सैलरी लगभग 2.1 लाख रुपए महीना सैलेरी बताई थी।

March 27, 2019

अब अंग्रेजी बोलना सीखिए 10 आसन से तरीकों से

अंग्रेजी सीखने के 10 आसान और मजेदार तरीके...


english-kaise-bolna-sikhe


 English kaise bole tips in Hindi 


किसी भी भाषा को सीखने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे अच्‍छी तरह समझें, जहां भी जाएं वहां उस भाषा में लोगों के साथ बातचीत करने की कोशिश करें. कोई भी भाषा इतनी मुश्किल नहीं होती कि उसे सीखा न जा सके. इसी के मद्देनजर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 10 आसान और मजेदार तरीके जिन्हें अपना कर आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकते हैं.



english-kaise-bole-tips-in-hindi


क्या आप ग्रामर और ट्रांसलेशन में आ रही दिक्‍कतों की वजह से अब तक अंग्रेजी नहीं सीख पाएं हैं? तो कोई बात नहीं आप कुछ ऐसे तरीकों को अाजमा सकते हैं जिसमें आपका मन भी लगेगा और और आप इंग्लिश भी सीख जाएंगे. फर्राटेदार इंग्लिश के लिए जरूरी टिप्‍स:


 English kaise bole fatafat 


1. सर्च इंजन का इंग्लिश में करें इस्तेमाल: किसी भी जानकारी को सर्च करते समय गूगल का इस्तेमाल इंग्लिश में करें. खासकर जब बात हो अपनी पसंद की खबरें या जानकारी हासिल करने की. उदाहरण के लिए अगर आपको कुकिंग पसंद है तो आप फूड रेसिपी इंग्लिश में सर्च करें. इसके अलावा फैशन, कार, ट्रेवल के बारे में इंग्लिश में जानकारी हासिल करें. हो सकता है शुरू-शुरू में आपको कुछ समझ में नहीं आए, लेकिन इससे घबराए नहीं. कुछ शब्दों के मतलब जानें और फिर समझने की कोशिश करें. धीरे-धीरे आपकी रुचि बढ़ने लगेगी. यहां फ्री में सीखें इंग्लिश



english-kaise-bole-aur-samjhe



 English kaise bolna sikhe 


2. सुनकर करें समझने की कोशिश: इंग्लिश को सुनकर सीखना सबसे बेहतर तरीका समझा जाता है. इससे सबसे बड़ा फायदा उच्‍चारण सुधारने में होता है. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो अपने हेडफोन में अपने पसंद की कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग डाउनलोड करके सुनते हुए जाएं. इससे आप इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाले मुहावरे जैसी कई चीजों के बारे में अच्छे से समझ जाएंगे.



fluent-english-kaise-bole



 Fluent English kaise bole 



3. ट्विटर, फेसबुक और गूगल प्लस पर इंग्लिश में पोस्ट करने वाले लोगों को करें फॉलो: फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर आप सभी एक्टिव होंगे. ऐसे में क्यों ना इसका फायदा इंग्लिश सीखने में उठाएं. आप उस तरह को लोगों को फॉलो करें जो इंग्लिश में पोस्ट करते हैं. ध्यान रखें कि ये लोग उन फील्ड्स से होने चाहिए जिसमें आपकी रुचि है. इस तरह जब ये लोग आपके पसंद के पोस्ट और ट्वीट करेंगे तो आप बड़े शौक से उसे पढ़ेंगे और मतलब भी समझेंगे. इसके बाद आप भी उन लोगों से कम्यूनिकेट करें.



farratedar-english-kaise-bole


 Farratedar English kaise bole 



4. अपना ब्लॉग इंग्लिश में लिखें: आपको इंग्लिश समझना और लिखना दोनों आना चाहिए. इसके लिए अपनी पसंद के हिसाब से अपना ब्लॉग बनाएं और उसमें लिखें. इंग्लिश सीखने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप इंग्लिश में अपने विचार बेझिझक दूसरों के सामने रख सकते हैं.



suru-se-english-kaise-sikhe



 Suru se english kaise sikhe 



5. दूसरों के ब्लॉग भी पढ़ें: अगर आपको लगता है कि फिलहाल आप अपना ब्लॉग लिखने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप दूसरों के ब्लॉग पढ़ना शुरू करें. ब्लॉग में आप देखें कि लेखक किस तरह लिख रहा है, किसके बारे में लिख रहा है और लोग इसके ब्लॉग को लेकर क्या-क्या कमेंट कर रहे हैं. इससे आपको भी प्रेरणा मिलेगी और आपकी राइटिंग स्किल्स मजबूत होगी और आपको ग्रामर का स्ट्रक्चर समझ में आएगा.

english-bolna-kaise-sikhe



 English bolna kaise sikhe 



6. किसी अंग्रेजी रेडियो स्टेशन की तलाश करें...

वैसे तो रेडियो सूचना व मनोरंजन का बेहतरीन साधन है, मगर इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि उसमें अंग्रेजी सिखलाने के कई चैनल्स हैं. आप बस उन पर ट्यून करें और धीरे-धीरे अंग्रेजी सीखें.



english-grammar-kaise-sikhe



 English Grammar kaise sikhe 


7. यू-ट्यूब के टॉप वीडियोज को थोड़ा समय दें...


ऐसा हम सभी के साथ होता है कि यू-ट्यूब पर जाकर हम अपने पसंदीदा गीत व फिल्में देखने लगते हैं. हमारी प्रिफरेंस में वे वीडियोज कभी नहीं होते जो टॉप पर और अंग्रेजी में चल रहे होते हैं, अगर आप उन्हें शुरुआत में ही थोड़ा सा समय देते हैं तो आपकी अंग्रेजी में सुधार देखने को मिलेगा.




english-kaise-bole-jati-hai



 English kaise bole jati hai 

8. खुद से अंग्रेजी में बात करें व गीत गाएं...

मैं निजी तौर पर कई लोगों को जानता हूं जो अंग्रेजी के गानें देख कर अंग्रेजी सीखे हैं. इस7के अलावा खुद से बातें करना तो दुनिया के सबसे आसान तौर-तरीकों में से एक है.



american-english-kaise-sikhe


 American English kaise sikhe 


9. आप जिस अंग्रेजी गाने को पसंद करते हैं उसे जरूर सुनें...


भाषा सीखने के क्रम में ऐसा जरूर होता है कि किसी की स्पीच और डायलॉग डिलीवरी आपको बहुत अच्छी लगती है, तो यू-ट्यूब पर जाएं और अपने पसंदीदा की सारी स्पीचेस व इंटरव्यू देख जाएं.





 English kaise bolenge 


10. अंग्रेजी बोलने वालों के नजदीक रहें व बैठें...


पब्लिक प्लेसेस और वर्क प्लेसेस पर ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो अंग्रेजी में ही बोलते हैं तो आप उनसे दोस्ती करें और उनके साथ बोलने की कोशिश करें.



english-kaise-bolenge


Tuesday, 26 March 2019

March 26, 2019

दुनिया के ऐसे एक असाधारण इंसान जिसका जवाब विज्ञान के पास आज भी नहीं है

दुनिया के ऐसे एक असाधारण इंसान जिसका जवाब विज्ञान के पास आज भी नहीं है

Edgar-cayce-hindi


 Edgar Cayce Biography in Hindi 


इंसान का दिमाग पृथ्वी पर उसको सबसे विकसित जीव बनाता है क्योंकि इंसान की समझ, उसकी बुद्धि, उसकी सोच पृथ्वी पर मौजूद किसी भी प्राणी और पक्षियों से अनेकों गुना ज्यादा है | लेकिन आप जानते हैं कि हमारे पास क्या कुल इतनी ही शक्तियां मौजूद हैं, जितनी हम रोजमर्रा की जिंदगी में यूज करते हैं या उससे कई गुना ज्यादा शक्तियां मौजूद है | वैज्ञानिकों के अनुसार हम अपने दिमाग का 20 से 21 प्रतिशत तक इस्तेमाल करते हैं बाकी का 70 हम इस्तेमाल नहीं करते | लेकिन कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे हुए हैं जिनका किसी कारण से दिमाग का वो हिस्सा एक्टिवेट हो गया, जिसका आम इंसान कोई उपयोग नहीं करते हैं | आइए इस आर्टिकल में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करते हैं, जिनके दिमाग की और उनकी शरीर की क्षमता हमारी सोच से भी परे थी और उनकी जीवन में घटी घटनाएं किसी चमत्कार से कम नहीं थी |

Edgar-cayce-biography-in-hindi

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


एडगर केसी : 1877 में अमेरिका में जन्मे एडगर केसी के जीवन में एक अनोखी घटना घटी जब वे 25 साल के थे तो गिर जाने से कोमा में चले गए थे, उनको हॉस्पिटल ले जाया गया | डॉक्टरों ने अथक प्रयास किए लेकिन उन्हें होश में नहीं ला सके, अचानक एक चमत्कार हुआ और कुछ दिन बाद एडगर बोल पड़े, सभी लोग आश्चर्यचकित थे | क्योंकि जब वे बोल रहे थे तो होश में नहीं थे, अभी भी मूर्छित थे अर्थात कोमा में थे क्योंकि उनके शरीर पर अगर घाव भी किए जाए तो भी उन्हें पता ना चले | लेकिन बस किसी चमत्कार स्वरूप बोल पड़े उन्होंने कहा कि मैं पेड़ से गिर गया था और मेरी रीढ़ की हड्डी पर तथा मस्तिष्क में कई जगह चोट लगी है | जिसके कारण मेरे ज्ञान तंत्र को नष्ट हो रहे हैं अगर अगले 2 दिन में मेरा इलाज नहीं हुआ तो मैं मर जाऊंगा वहां पर एडगर के सभी जान पहचान वाले डॉक्टर और आसपास के हॉस्पिटल के लोग भी इकट्ठा हो गए सब के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था |

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


एडगर को पूछने पर उन्होंने कुछ जड़ी बूटियां बताएं और उन्होंने बताया कि आप इन जड़ी-बूटियों को अगर मेरे खून में पहुंचा दोगे तो मैं ठीक हो जाऊंगा इतना कह कर वह फिर मूर्छित हो गए | खैर वह तो पहले से ही मूर्छित थे ही लेकिन बातचीत करना अब बंद कर दिया | अब आश्चर्यचकित कर देने वाली बात यह थी कि एडगर कोई चिकित्सक नहीं थे और ना ही चिकित्सा विषय की पद्धति से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता था |एलोपैथी, आयुर्वेद और जड़ी बूटियों के बारे में तो कुछ भी नहीं जानते थे और जिस हॉस्पिटल में हुए थे उनके डॉक्टर को भी नहीं मालूम था कि एडगर ने जो जोड़ जड़ी बूटियां बताई है उनसे भी ठीक हो जाएंगे या नहीं | लेकिन जब कोई रास्ता ना हो तो हर मुमकिन कोशिश कर ही लेता है।

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


वह जड़ी बूटियों की खोज की गई, ब्राजील के अमेज़न जंगल में जो पौधे मिले जिनमें वह संजीवनी शामिल थी जो एडगर ने बताया था | उस जड़ी बूटियों के रस को वैक्सीन के जरिए एडगर के खून में पहुंचा दिया गया और वे कुछ घंटे में ठीक हो गए और मजे की बात सुनो दोस्तों जब एडगर होश में आए और उनसे पूछा गया तो उनको यह मालूम ही नहीं था कि बेहोशी में वह कुछ बोले भी थे और उन्होंने किसी जड़ी बूटियों का जिक्र किया था | इस घटना के बाद एडगर के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया | वह अब आंखें बंद करके जब भी किसी रोग के इलाज के बारे में सोचते थे, तब उनको पता नहीं कैसे कुछ नाम मिल जाते थे |

 Edgar Cayce Biography in Hindi 


उनके पूरे जीवन काल में उन्होंने लगभग 30000 लोगों को मौत के मुंह से बचाया था | एडगर का जीवन आज तक की मेडिकल साइंस में दर्ज किया गया सबसे बड़ा चमत्कार हैं |आप उनके बारे में गूगल में और सर्च कर सकते हैं और उनके जीवन के बारे में पढ़ सकते हैं |

एडगर केसी के नाम पर आज अमेरिका में कई मेडिकल संस्थान चलाये जाते हैं. हालांकि चिकित्सा जगत ने उन्हें नीम हकीम से ज़्यादा कुछ नहीं माना पर उनके समर्थकों में वूड्र विल्सन के अलावा महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन का नाम सबसे मज़बूती से लिया जाता है.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे पेज को लाइक और फॉलो जरूर करें, ताकि आपको ऐसे ही नए नए अपडेट लगातार आपको मिलते रहे धन्यवाद |
March 26, 2019

हनुमान जी और बलराम जी का युद्ध

जानिए हनुमान और बलराम के युद्ध की कहानी

hanuman-ji-ka-udh

 Hanuman ji aur Balram ji ka Yudh 


एक समय की बात है. भगवान श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी में एक सुंदर वाटिका थी. श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम को वह वाटिका बहुत पसंद थी. उस वाटिका का निर्माण उन्होंने ही करवाया था. एक समय की बात है , उस वाटिका में एक बहुत बड़ा वानर घुंस गया और वहां के फल को वह खा रहा था. वह वानर वृद्ध था परंतु साथ ही साथ बड़ा विराट भी था. वाटिका के द्वारपाल उस वानर से भयभीत हो गए और वहां से भाग गए.

hanuman-ji-ne-balram-ka-ghamand-toda


Hanuman ji ne Balram ka Ghamand toda 


उन द्वारपालों ने जाकर बलरामजी को यह सुचना दी कि कोई बड़ा वानर उस वाटिका के अंदर आ गया है और वहां के फल खा रहा है. वह वानर इतना विराट है कि आज तक ऐसा वानर देखने में नहीं आया है. यह सुनकर बलरामजी को क्रोध आ गया और वह तुरंत ही उस वाटिका में पहुँच गए.

 Hanuman Mahabharat 


उस समय उन्होंने भी देखा उस विराट वानर को और उनको भी लगा यह कोई साधारण वानार नहीं परंतु कोई मायावी है. दरअसल वह वानर कोई और नहीं स्वयं रामभक्त हनुमानजी थे जो श्रीकृष्ण के कहने पर उस स्थान पर आये थे. बलरामजी ने देखा वह वानर बड़े आनंद के साथ वाटिका के फल खा रहा है.
hanuman-mahabharat


 Balram ka krodh 

बलरामजी ने उस हनुमानजी से उनका परिचय पूछा परंतु हनुमानजी ने बलरामजी को कोई उत्तर नहीं दिया. उस समय श्रीकृष्ण की माया के कारण बलरामजी भी हनुमानजी को पहचान नहीं पाए और क्रोधित हो गए. उसके बाद बलरामजी और हनुमानजी का युद्ध आरंभ हो गया. उस समय बलरामजी ने बार बार हनुमानजी पर प्रहार किया परंतु हनुमानजी ने उनका हर बार विफल कर दिया.

hanuman-ki-ladai

 Hanuman ki ladai 

जब बलरामजी से रहा नहीं गया तो बलरामजी ने अपने सबसे शक्तिशाली शस्त्र का प्रयोग हनुमानजी पर करना चाहा परंतु स्थिति को बिगड़ती हुई देख तुरंत ही वहां पर श्रीकृष्ण प्रकट हो गए और बलरामजी को ऐसा करने से रोक दिया. भगवान श्रीकृष्ण ने जब बताया कि यह वानर कोई और नहीं स्वयं हनुमान है तो बलरामजी को भी अपना पूर्व जन्म याद आ गया और यह भी याद आ गया कि कैसे हनुमानजी ने उस समय उनकी सहायता की थी.

hanuman-ki-ladai

 Hanuman ji ka Yudh 


उस समय बलरामजी का क्रोध शांत हो गया और वह हनुमानजी से मिलकर बहुत ही प्रसन्न हो गए. उन्होंने हनुमानजी को गले से लगा दिया और हनुमानजी ने भी बलरामजी से क्षमा मांगी और कहा मैंने जो भी किया वह प्रभु के आदेश पर किया है इसलिए मुझे क्षमा कर दीजिये. उसके बाद श्रीकृष्ण और बलराम हनुमानजी को महल के अंदर ले गए और उनका बहुत बड़ा स्वागत किया.

Monday, 25 March 2019

March 25, 2019

Stethoscope बनने के पीछे की एक रोचक कहानी

एक डॉक्टर की शर्म की वजह से हुआ यह महान आविष्कार!

 Stethoscope ka avishkar kisne kiya 


दोस्तों अक्सर कहा जाता है कि शर्म और झिझक के कारण आप जिंदगी की Race में पीछे रह जाते हैं| लेकिन शायद आपको यह बात हैरान करेगी एक Doctor की शर्म और झिझक एक महान आविष्कार की वजह बन गई, जी हां आप सभी ने डॉक्टर के हाथ में मरीजों की जांच के लिए स्टेथोस्कोप ( Stethoscope )  जरूर देखा होगा|


Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya



(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार की कहानी

इस आविष्कार को Medical science के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक माना जा सकता है इस विशेष यंत्र के आविष्कार का श्रेय फ्रेंच वैज्ञानिक रेने लेनेक को जाता है| लेकिन Stethoscope के आविष्कार के पीछे एक मजेदार कहानी भी है | रेने लेनेक ( René Laennec ) का जन्म 1781 में फ्रांस में हुआ था उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई अपने Physician अंकल की देखरेख में नेंटीश में की थी| लेकिन फिर उन्हें फ्रांसीसी क्रांति में मेडिकल कैडेट के तौर पर भाग लेने के लिए बुलाया गया |

Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya
Renee Laennec

1801 में उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और 1815 में फ्रेंच राजशाही स्थापित होने के बाद नगर इन्फेंट मेल ऐड्रेस नामक हॉस्पिटल में काम करना शुरू कर दिया| रेने लेनेक ने स्टेथोस्कोप का आविष्कार 1816 में किय था और इसकी वजह बनी उनकी शर्म और झिझक. दरअसल स्टेथोस्कोप के आविष्कार से पहले डॉक्टर किसी भी मरीज की जांच के लिए उसके सीने के पास कान लगाकर उसकी धड़कने सुनते थे|


Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya


एक बार लेनेक हार्ट की समस्या से जूझ रही एक महिला की जांच कर रहे थे तो उन्हें थोड़ा झिझक महसूस हुई लेनेक ने इस स्थिति से बचने के लिए एक कागज को मोड़कर उससे ट्यूब जैसी संरचना बनाई ट्यूब कि एक सिरे को महिला के चेस्ट पर दबाया और दूसरे सिरे को अपने कान पर लगाकर उसकी हार्टबीट सुन ली| कहा जाता है कि लेनेक को ऐसा करने की प्रेरणा इसलिए मिली क्योंकि वह बांसुरी बजाया करते थे तो लेनेक की यही झिझक स्टैथौस्कोप के आविष्कार की वजह बन गई|




(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप शब्द का अर्थ

अपने इस प्रयोग से उत्साहित लेनेक ने बाद में लकड़ी के कई खोखले मॉडल बनाए जिसके 1 सिरे पर माइक्रोफोन लगा था और दूसरे सिरे पर ईयर पीस और उन्होंने इसे नाम दिया (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप | Stethoscope नाम देने की भी वजह थी दरअसल Stethoscope ग्रीक भाषा के शब्द स्टैथो और स्कोप से मिलकर बना है स्टैथो का मतलब होता है चेस्ट और स्कोप का मतलब परीक्षण यानी की चेस्ट के परीक्षण को Stethoscope कहा जाता है|

Stethoscope-ka-avishkar-kisne-kiya
पुराने जमाने का Stethoscope


लेनेक का यह आविष्कार फ्रांस से निकल कर धीरे-धीरे यूरोप और फिर अमेरिका में फैल गया| 1826 में Tuberculosis के कारण लेनेक की महज 45 वर्ष की उम्र में मौत हो गई, लेकिन उन्हें अपने इस महत्वपूर्ण आविष्कार के महत्व का अंदाजा अच्छी तरह से था इसीलिए उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी विरासत कहा था| स्टैथोस्कोप के आविष्कारक लेनेक का जन्म 17 फरवरी 1781 को फ्रांस में हुआ था लेनेक को उनके 235 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने लेनेक पर एक डूडल भी बनाया था|

दोस्तों आप (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार को कितना महत्वपूर्ण मानते है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
March 25, 2019

एक ऐसे बाबा जिन्होंने 20 वर्षों से कुछ नही खाया पिया

एक ऐसे बाबा जो न कुछ खाते न पीते , जाने पूरी सच्चाई


Baba-satyanarayan
बाबा सत्यनारायण


जैसा की हम सभी जानते है की हिन्दू शास्त्रों के अनुसार ऋषि मुनियों की कई वर्षो तक जंगलो, पहाड़ों तथा कंदराओं में कठिन तपस्या करते है. बहुत से लोग इसे काल्पनिक कहानियाँ ही मानते है किन्तु छतीसगढ़ के निवासी नही. छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिला मुख्यालय में फरवरी 16, 1998 से तपस्या में लीन हुए बाबा सत्यनारायण को इस हठ योग को करते हुए कुल 21 वर्ष बीत चुके हैं.

आपको बता दे कि कोसमनारा से 19 किलोमीटर की दूरी पर देवरी, डूमरपाली नामक स्थान में एक किसान दयानिधि साहू तथा हँसमती साहू के घर में 12 जुलाई 1984 को जन्मे बाबाजी अपने बचपन से ही आध्यात्मिक स्वभाव के बालक थे. एक बार की बात है वे अपने गांव में तालाब के किनारे स्थित शिव मंदिर में लगातार पूरे 7 दिनों तक तपस्या करते रहे. तब मॉ-बाप तथा गांव वालों के द्वारा समझाइश देने पर वे घर लौटे तो जरूर किन्तु एक प्रकार से स्वयं शिव उनके अन्दर विराज चुके थे.बाबा किस समय क्या खाते हैं कब समाधि से उठते हैं किसी को आजतक पता नहीं चल सका. भोजन करते भी किसी के द्वारा नहीं देखा गया. इनका जीवन किसी काल्पनिक कहानी जैसा लगता है.



बाबाजी 14 की उम्र में एक दिन वे स्कूल जाने हेतु बस्ता लेकर के लिए निकले, किन्तु स्कूल नही जा प[ए . बाबाजी अपनी स्कूल यूनिफार्म सफेद शर्ट तथा खाकी हाफ पैंट में ही रायगढ़ की तरफ चल पड़े. वे अपने गांव से काफी दूर तथा रायगढ़ से कालर स्थित कोसमनारा(रायगढ़) पैदल ही जा पहुचे.



बाबा ने एक बंजर जमीन पर पत्थरो को इकट्ठा करके शिवलिंग का स्वरूप दिया तथा अपनी जीभ काट कर शिव जी को समर्पित कर दिया. कुछ दिनों तक तो किसी को भी इस बात का पता न चला किन्तु फिर जंगल मे अग्नि की भाँती खबर फैलती चली गई एवं लोगो का जमघट वहां पहुचने लगा.कुछ लोगो के द्वारा बालक बाबा की निगरानी भी कराई गई किन्तु बाबा जी शिव की तपस्या में एक बार जो लीन हुए तो आज तक अपने उस स्थान में हठ योग में लीन हैं. माता-पिता के द्वारा बचपन मे नाम दिया गया था हलधर. पिता उन्हें प्यार से सत्यम नाम से बुलाते थे. उनके हठयोग को देखकर लोगों ने ही उनको बाबा सत्य नारायण नाम दिया. रायगढ़ की इस धरती को तीर्थ स्थल बनाने वाले बाबा सत्यनारायण के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए अब कोसमनारा में लगभग हर मुमकिन व्यवस्था उपलब्ध है.

March 25, 2019

वजन घटाने के लिए 6 हेल्दी फूड

 वजन घटाना है तो प्रोटीन फूड्स के साथ खाएं ये 6 हेल्दी चीजें, रहेंगे स्वस्थ 


प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का कॉम्बिनेशन वजन घटाने में मददगार है।
प्रोटीन से जहां शरीर की जरूरतें पूरी होती हैं, कार्बोहाइड्रेट से पेट भर जाता है।
दाल चावल, ब्रेड अंडा आदि चीजें खाने से अतिरिक्त चर्बी जमा नहीं होती है।

 Wajan kaise kam kare


क्या आपको भी वजन घटाना चैलेंज लगता है? वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी चीज है हेल्दी चीजें खाना। रोजाना सही डाइट के साथ अगर आप थोड़ी एक्सरसाइज करें, तो जल्द ही आप अपना वजन घटाने में सफल हो जाएंगे। ऐसा देखा गया है कि प्रोटीन वाले फूड्स के साथ कुछ हेल्दी कार्बोहाइड्रेट वाले आहार मिलाकर खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप भी तमाम उपाय अपनाकर थक गए हैं, तो ट्राई कीजिए इन फूड कॉम्बिनेशन्स को।



दाल और चावल


wajan-kaise-kam-kare


दाल में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है, वहीं चावल कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है। इसके साथ ही चावल में भी कुछ मात्रा में प्रोटीन होता है। इसलिए दाल और चावल का कॉम्बिनेशन वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। ध्यान रखें चावल बहुत ज्यादा न खाएं और रात में न खाएं। इसके अलावा चावल को फ्राई करने से भी इसमें फैट की मात्रा बढ़ जाती है। दाल-चावल खाने से आपके पेट भी भर जाता है और ये संतुलित आहार होने के कारण शरीर में चर्बी भी नहीं जमा होती है।


अंडा और मल्टीग्रेन ब्रेड


vajan-kaise-kam-kare


अंडा अपने आप में संपूर्ण आहार है। अंडे में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके शरीर के लिए जरूरी होते हैं। इसके अलावा मल्टीग्रेन ब्रेड से आपको शरीर के लिए जरूरी कार्बोहार्ड्रेट्स मिल जाते हैं। कई लोग सुबह नाश्ते में अंडे के साथ व्हाइट ब्रेड का प्रयोग करते हैं, जो गलत आहार है। सुबह के नाश्ते में अंडे के साथ 2-3 मल्टीग्रेन ब्रेड खाने से आपका पेट भी भर जाता है और आपके शरीर को सभी पोषक तत्व बी मिल जाते हैं।

चिकन और सब्जियां




चिकन भी हाई प्रोटीन आहार माना जाता है लेकिन सिर्फ चिकन खाने से बेहतर है कि आप इसके साथ ढेर सारे सलाद भी खाएं। कच्चे सलाद में विटामिन्स और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है। ब्रोकली, पालक, गाजर, मटर और बीन्स काफी सेहतमंद सब्जियां हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी अच्छी होती है, जो आपको कई तरह के रोगों से बचाने में मदद करते हैं।



योगर्ट और फल


vajan-kaise-kam-kare



सुबह-सुबह नाश्ते में या दोपहर के खाने में कुछ लोग योगर्ट या दही लेते हैं। योगर्ट में कैल्शियम और प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है। इसके साथ फ्रूट चाट यानी कुछ कटे हुए फलों को मिलाकर खाना आपके लिए सेहतमंद हो सकता है। गर्मियों में दही का सेवन आपके लिए फायदेमंद होता है। इससे पेट की समस्याएं दूर होती हैं और पाचन बेहतर होता है।

रोटी और सब्जी रोल


vajan-kaise-kam-kare


अनाज से बनी रोटी फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है साथ ही इसमें फैट बहुत कम होता है। गेहूं के आटे के साथ सोयाबीन, रागी या जई का आटा मिलाकर हरी सब्जियां सब्जियां भरकर रोटियां बनाएं। इससे आपको सेहत के साथ स्वाद भी मिलता है। खूब सारा फाइबर होने के कारण यह पचने में भी आसान है।

Wajan kaise kam kare


ओट्स और नट्स


vajan-kaise-kam-kare


ओट्स (जई) वजन घटाने के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर काफी ज्यादा होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो आपको स्वस्थ रखने के साथ दिल की बीमारियों से भी बचाते हैं। इससे लंबे समय तक पेट भरा होने का अहसास भी होता है। सुबह के नाश्ते में ओट्स के साथ कुछ ड्राई फ्रूड्स जैसे काजू, बादाम, अखरोट, किशमिश आदि मिलाकर खा सकते हैं या ओट्स में ही कुछ फलों को मिलाकर खाने से भी आपको भरपूर पोषण मिल जाता है।k