Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Thursday, 30 May 2019

May 30, 2019

Nokia 6.1 पर 10,000 की छूट, 6,999 में मिल रहा है | Nokia 6.1 Plus full Specification

Nokia 6.1 पर 10,000 की छूट, 6,999 में मिल रहा है


Nokia 6.1 एक ओवरऑल अच्छा फोन है. अब  इसकी कीमत काफी कम हो गई है और इस ऑफर के दौरान इस पर लगभग 10000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Nokia 6.1 पर 10,000 की छूट, 6,999 में मिल रहा है
Nokia 6.1
Nokia 6.1 पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इसे एचएमडी ग्लोबल ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. अब लगभग एक साल के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10,000 रुपये कम हो गई है और आप इसे सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि यह नोकिया की तरफ से ऑफिशियल प्राइस कट नहीं है और यह छूट फ्लिपकार्ट पर मिल रही है.
इस कीमत पर आम तौर पर एंट्री लेवल से बजट स्मार्टफोन्स मिलते हैं. नोकिया के ही कुछ स्मार्टफोन्स हैं जो इस कीमत पर मिलते है और वो एंट्री लेवल डिवाइस हैं. गौरतलब है कि Nokia 6.1 की ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट के लिए है. ऑफर में मिल रही नई कीमत के बाद ये स्मार्टफोन Nokia 3.2 और Nokia 2 जैसे स्मार्टफोन जितना ही सस्ता हो गया है.
Nokia 6.1 ओवरऑल एक अच्छा स्मार्टफोन है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी भी इस स्मार्टफोन की सॉलिड है. यानी अब ये स्मार्टफोन नोकिय के 10 हजार रुपये तक वाले स्मार्टफोन्स में से बेस्ट हो गया है.
Nokia 6.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. हालांकि ये चिपसेट थोड़ा पुराना है, लेकिन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ ये अच्छा काम करता है.
Nokia 6.1 में स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है और इसमें Android Pie का अपडेट मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें Android Q का भी सपोर्ट जिया जाएगा. कैमरे के मामले में ये थोड़ा पुराना लगेगा, क्योंकि इसमें एक रियर कैमरा है. हालांकि इस ऑफर वाली कीमत पर ये कैमरा भी ठीक ही है. 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रट कैमरा दिया गया है.Nokia 6.1 के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और मेटल युनिबॉडी का यूज किया गया है. इसके लिए इसमें 6000 एल्यूमिनियम सिरीज दिया गया है जो इसे प्रीमियम बनाता है. कुल मिला कर बात ये है कि ये फोन देखने में कतई 6,999 रुपये का नहीं लगता, बल्कि यह महंगा और प्रीमियम स्मार्टफोन लगता है.
कुछ कमियां भी हैं, इनमें इसकी डिस्प्ले. पुरानी लगती है, क्योंकि अब कंपनी फुल स्क्रीन डिस्प्ले दे रही हैं. लेकिन इसमें बेजल्स हैं और इसमें किसी तरह का नॉच भी नहीं है
May 30, 2019

कैबिनेट मंत्री की सूची 2019

PM Modi Swearing Ceremony: मोदी कैबिनेट में शामिल हुए 57 मंत्री, देखें- पूरी सूची

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल का राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार देशी-विदेशी मेहमान मौजूद हैं। इसमें BIMSTEC देशों के राष्ट्राध्यक्षों को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को चर्चा के लिए बुलाया था।

सुबह से ही कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों को फोन कर सूचित किया जा रहा था। मोदी मंत्रीमंडल में कुल 24 कैबिनेट मंत्री, 09 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ ली है। यहां देखें- मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सांसदों की पूरी सूची।
मोदी कैबिनेट में शामिल सांसदों की सूचीराजनाथ सिंह ( उत्तर प्रदेश)
अमित शाह (पहली बार) (गुजरात)
नितिन गडकरी (महाराष्ट्र)
सदानंद गौड़ा (कर्नाटक)
निर्मला सीतारमण (राज्यसभा सदस्य) (तमिलनाडु)
राम विलास पासवान (बिहार)
नरेंद्र सिंह तोमर (मध्य प्रदेश)
रविशंकर प्रसाद (बिहार)
हरसिमरत कौर बादल (पंजाब)
थावर चंद गहलोत (राज्यसभा सदस्य) (मध्य प्रदेश)
एस जयशंकर (पहली बार) (दिल्ली)
डॉ. रमेश पोखरियाल (पहली बार) (उत्तराखंड)
अर्जुन मुंडा (पहली बार) (झारखंड)
स्मृति इरानी (उत्तर प्रदेश)
डॉ हर्षवर्धन (दिल्ली)
प्रकाश जावडेकर (राज्य सभा सदस्य) (मध्य प्रदेश)
पीयूष गोयल (राज्य सभा सदस्य) 
धर्मेंद्र प्रधान (राज्य सभा सदस्य)
मुख्तार अब्बास नकवी (राज्य सभा सदस्य) (उत्तर प्रदेश)
प्रहलाद जोशी (पहली बार) (कर्नाटक)
महेंद्र नाथ पांडेय (उत्तर प्रदेश)
अरविंद सावंत (पहली बार) (महाराष्ट्र)
गिरिराज सिंह (बिहार)
गजेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान)


राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संतोष कुमार गंगवार (उत्तर प्रदेश)
राव इंद्रजीत सिंह (हरियाणा)
श्रीपद नाइक (गोवा)
जितेंद्र सिंह (जम्मू कश्मीर)
किरन रिजिजू (अरुणाचल प्रदेश)
प्रहलाद पटेल (पहली बार) (मध्य प्रदेश)
आर के सिंह (बिहार)
हरदीप सिंह पुरी  (पंजाब)
मनसुख मांडविया (गुजरात)
राज्य मंत्री
फग्गन सिंह कुलस्ते (मध्य प्रदेश)
अश्विनी चौबे (बिहार)
अर्जुनराम मेघवाल (राजस्थान)
जनरल वीके सिंह (उत्तर प्रदेश)
कृष्णपाल सिंह गुर्जर (हरियाणा)
राव साहब दानवे (महाराष्ट्र)
जी कृष्ण रेड्डी (पहली बार) (तेलंगना)
पुरुषोत्तम रुपाला (गुजरात)
रामदास आठवले (महाराष्ट्र)(राज्यसभा सदस्य)
साध्वी निरंजन ज्योति (उत्तर प्रदेश)
संजीव बालियान (उत्तर प्रदेश)
बाबुल सुप्रीयो (पश्चिम बंगाल)
संजय शामराव (पहली बार)( महाराष्ट्र)
अनुराग ठाकुर (पहली बार)(हिमाचल प्रदेश)
सुरेश अंगाडी (पहली बार) (कर्नाटक)
नित्यानंद राय (पहली बार) (बिहार)
रतनलाल कटारिया (पहली बार) (हरियाणा)
वी मुरलीधरन (पहली बार)(राज्यसभा) (महाराष्ट्र)
रेणुका सिंह (पहली बार)(छत्तीसगढ़ )
सोम प्रकाश (पहली बार) (पंजाब)
रामेश्वर तेली (पहली बार)(असम)
प्रताप चंद(ओडिशा)
कैलाश चौधरी (पहली बार)(राजस्थान)
देबश्री चौधरी (पहली बार) (पश्चिम बंगाल)

राज्यसभा और लोकसभा का प्रतिनिधित्व 
अब मंत्री परिषद में ऊपरी और निचले सदन के प्रतिनिधित्व की बात करें तो पीएम मोदी को छोड़कर 57 मंत्रियों में 8 राज्यसभा से हैं। 47 लोकसभा से सांसद हैं जबकि एस. जयशंकर और एलजेपी चीफ राम विलास पासवान किसी भी सदन का प्रतिनिधित्व नहीं करते। उन्हें अगले छह महीने के भीतर दोनों में से किसी एक सदन की सदस्यता लेनी होगी।
सुषमा स्वराज भी मंत्री नहीं बनीं
अरुण जेटली के साथ ही सुषमा स्वराज भी इस बार मंत्री नहीं बनीं। बीमारी की वजह से जेटली तो शपथ समारोह में भी शरीक नहीं हुए, जबकि सुषमा राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, लेकिन अग्रिम पंक्ति में बैठे सभी नेताओं से मुलाकात के बाद उन्हीं की पंक्ति में बैठीं। सुषमा भी किडनी की बीमारी के बाद से अस्वस्थ रहती हैं। विदिशा से सांसद रहीं सुषमा स्वराज ने इस बार लोस चुनाव भी नहीं लड़ा है। देखना होगा कि वह राज्यसभा सदस्य बनती हैं या नहीं।

Friday, 26 April 2019

April 26, 2019

Shayari Love Wallpaper

 Shayari Love wallpaper 

अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता


दिल से बने जो रिश्ते उनका कोई नाम नहीं होता,इनका कभी भी निर्थक अंजाम नहीं होता,

अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता,

 Love Shayari with Photo 





एक शमा अंधेरे में जलाए रखना सुबह होने को है माहौल बनाए रखना,

कौन जाने वो किस गली से गुज़रें हर गली को फूलों से सजाए रखना,



मीठी-मीठी यादें पलको मे सज़ा लेना साथ गुज़रे पल को दिल मे बसा लेना,

नज़र ना अओन दिल मे अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो मे बुला लेना,



 Love Shayari Photo HD 


यादों में आपके तनहा बैठे हैं, आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं, 


आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो, इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं,



कृपया हमारी पोस्ट कैसी लगी,हम आपके लिए ऐसे ही नई नई पोस्ट लाते रहेंगे। आप हमें फॉलो करें। और कमेंट,में लिखें, लाइक व शेयर जरुर करें। पोस्ट को लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और नई-नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो, जरूर कीजिए। प्लीज प्लीज प्लीज।

April 26, 2019

Best DP for Girls | Stylish DP for Girls

सुंदर लड़कियों के लिए बेहतरीन फेसबुक डीपी

 Best DP fo Girls 


Best-Dp-for-girls









  Stylish DP for Girls 





 Awesome Profile pic for girls




 लगाइए इस तस्वीर को अपना फेसबुक डीपी I




इस छवि को अपना इंस्टाग्राम स्टेटस लगाए I



नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद हैं अच्छे होंगे, खुश होंगे, जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं कि हम हमेशा ही आपके लिए कुछ अलग आर्टिकल लेकर आते हैं, और यही चाहते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से कुछ मदद मिले, आप अपने जीवन में खुश रहे, आप में से कई लोग ऐसे हैं जो बहुत ही सुंदर है जिनके लिए हम लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत तस्वीरें, उम्मीद करते हैं आपको बहुत अच्छी लगेंगी, और पसंद आएंगी, तो चलिए शुरू करते हैं आज का यह बेहतरीन लेख, इस तस्वीर को अपना व्हाट्सएप डीपी जरूर लगाएं I


हर खूबसूरत लड़की ऐसी डीपी को जरूर लगाना चाहेगी I




आप भी ऐसी फोटो जरूर ले I



चलिए दोस्तों मिलते हैं आपसे एक खूबसूरत आर्टिकल के साथ, तब तक अपना ख्याल रखिए, खुश रहिए हमें लाइक, शेयर, कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद I

Thursday, 25 April 2019

April 25, 2019

IPl Meme 2019 | आखिरी ओवर में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर बने कुछ नए मजेदार जोक्स

आखिरी ओवर में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर बने कुछ नए मजेदार जोक्स


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आइपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 176 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान में 167 रन बनाए।




आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा की पहली गेंद पर अंबाती रायुडू ने शार्ट फाइन लेग की तरफ शॉट मारकर 1 रन लिया। वही शर्मा की अगली गेंद पर केदार जाधव ने डीप मिडविकेट की तरफ छक्का जड़ा दिया। 4 गेंदो पर चेन्नई को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। संदीप की अगली गेंद पर केदार ने 1 रन लेकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा करदिया।



मैच का रोमांचक और भी ज़्यादा बढ़ गया जब अगली गेंद पर अंबाती रायुडू मिड ऑफ की तरफ विजय शंकर के हाथों कैच आउट हो गए। 2 गेंदो पर चेन्नई को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे। संदीप की अगली गेंद पर केदार जाधव ने मिड ऑन की तरफ शॉट जड़ा और गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़े अंबाती रायुडू के पैर पर लगी। केदार जाधव ने जोखिम लेकर तेज दौड़ लगाई और रन लेने में सफल रहे। मैन ऑफ द मैच के हकदार बने शेन वॉटसन जिन्होंने 53 गेंदो पर 96 रन की शानदार पारी खेली।



तो दोस्तो इस मैच में किस खिलाड़ी आपको सबसे ज़्यादा प्रभावित किया? आप हमें ज़रूर कमेंट कर बताए। अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो शेयर करे, लाइक करे, हमें फॉलो भी करें।

April 25, 2019

IPL 2019: KKR vs RR - Top Player Battles

राजस्थान की जीत से बदला प्लेऑफ समीकरण,इन 3 टीमों के लिए खुशखबरी,देखें ऑरेंज-पर्पल कैप सूची


राजस्थान की टीम ने पिछले कुछ मैचों में शानदार वापसी की है। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 4 मैच जीत लिए हैं।



इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता के लिए दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेली।




उन्होंने 50 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 7 चौके व 9 छक्के शामिल रहे। कोलकाता ने 20 ओवर में 175/6 का स्कोर बनाया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की तऱफ से अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ही खिलाड़ियो के आउट होने के बाद राजस्थान के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये रियान प्रयाग ने 31 गेदों पर 47 रनों की पारी खेलते हुए राजस्थान को जीत के करीब लाने की कोशिश की। लेकिन प्रयाग के आउट होने के बाद राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को मैच जिताने में बहुत बड़ा योगदान दिया।



अंत में राजस्थान की टीम 7 विकेट के नुक़सान पर 177 रन ही बनाकर मैच जीत लिया। वरुण एरोन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

ऑरेंज कैप लिस्ट



इस सूची में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है I राजस्थान की तरफ से रहाणे ने 34 रन बनाते हुए 10वां स्थान हासिल किया। वहीं वार्नर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर जॉनी बेयरस्टो 445 रन के साथ मौजूद है I

पर्पल कैप लिस्ट



राजस्थान की तरफ़ से श्रेयस गोपाल ने एक विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप की लिस्ट में छठवां स्थान हासिल कर लिया है।

पॉइंट टेबल



इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान ने पॉइंट टेबल में RCB को पीछे छोड़ते हुए 7वां स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान के अलावा इस मैच में कोलकाता की हार से 2 ओर टीमों को फायदा हुआ है। अगर कोलकाता ये मैच जीतती तो वह पंजाब को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुँच सकती थी। ऐसे में पंजाब और हैदराबाद को भी राजस्थान की जीत से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिला है।

Tuesday, 23 April 2019

April 23, 2019

आनलाइन पैसा कैसे कमाए | How to make money online

 How to earn money online in India 


Google देता है घर बैठे पैसे कमाने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा,

how-to-earn-money-online-in-india
How to earn money online in India


दरअसल, अगर आप प्रोफेशनल रूप से फेसबुक, ब्लॉग और बाकी सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको पैसा कमाने का मौका देता है.
इंटरनेट पर टाइम बिताने के साथ ही कमाई भी हो जाए तो किसे बुरा लगेगा. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं. दरअसल, अगर आप प्रोफेशनल रूप से फेसबुक, ब्लॉग और बाकी सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको पैसा कमाने का मौका देता है. इसके लिए आपको प्रोफेशनल तरीके से अपना पेज क्रिएट करना होगा और उस पर रेगुलर ओरिजनल कंटेट डालना होगा. इसके बाद आप गूगल से अपने पेज के लिए विज्ञापन ले सकते हैं. गूगल की ऐसी कईं सुविधाएं हैं, जिनके जरिए कमाई की जा सकती है.

 How to earn money online for free 

 कैसे मिलता है विज्ञापन 

How-to-make-money-online-for-free
How to earn money online for free


गूगल एडसेंस (Google Adsense) आपको कई तरह के ऐड देता है जैसे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि. आप इनमें से अपने लिए बेस्ट ऐड चुनें और अपने ब्लॉग पर लगाएं

 विज्ञापन हासिल करने के लिए क्या करें 

Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा व ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है.
आप को करना बस ये है इसपर अपना ब्लॉब बना लें। ब्लॉग बना लेने के बाद Google Adsense के लिए apply करें.

how-to-make-money-online-for-beginners
How to make money online for Beginners


Google Adsense द्वारा बनाए गए ऐड का Code अपने ब्लॉग में लगाना होगा.जैसे ही आपके ब्लॉग में ads चलने शुरू होंगे आप पैसे कमाने लगेंगे.Google द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद आप को अपने ब्लॉग में Google की Advertisement करनी है.
Make-money-online-fast
Make money online fast


Google ये पैसे आप को हर महीने की फिक्स डेट को देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते हैं.
गूगल चेक के जरिए भी आपको पे कर सकता है.
गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

Make money online without investment 


 क्या है शर्तें 

make-money-online-without-investment
Make money online without investment 

इस तरह पैसा कमाने को लेकर गूगल की एक शर्त होती है.
गूगल से पेमेंट लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में 10 डॉलर (करीब 700) रुपए रखने होंगे. तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा.
अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 10 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसेट्रांसफर नहीं करेगा.
हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंस से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जुड़ता रहेगा.
10 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा.

Google Adesens की Terms and conditions पढ़ने के लिए क्लिक करें

 Affiliate Marketing से जुड़े 




Affiliates Marketing द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. Affiliates Marketing के द्वारा ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां Affiliates को पैसा देती हैं. ई-कॉमर्स मार्केट में हर बड़ी कंपनी अपना सामान ऑनलाइन बेच रही है. इनमें-फ्लिपकार्ट, ईबे, अमेजन, येपमी, स्नैपडील, होमशॉप18 और बुकिंग डॉट कॉम, मेक माय ट्रिप और यात्रा डॉट कॉम जैसी कंपनियां शामिल हैं.


 गूगल चेकआउट(Google Checkout) 



जिस तरह बैंकिग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर कुछ शुल्क बैंकों के पास जाता है उसी तरह अगर आप गूगल चेकऑउट का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको भी फायदा होगा. इससे जैसे-जैसे गूगल का वेब बिजनेस ट्रांजैक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे यूजर की इनकम भी बढ़ती है। गूगल इसके लिए आपको अलग से पे करता है.


 बायसेल ऐड 



बायसेल ऐड मार्केटप्लेस है इसके जरिए आप डायरेक्ट ऐड बेच सकते हैं. ये भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है. आपके ब्लॉग को दिए गए ऐड की एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं. ध्यान रहे इस प्रोसेस में ऐड देने वाले से आपका सीधा संपर्क नहीं होता.
April 23, 2019

Google से पैसे कैसे कमाए | Make money online Fast

 How to make money online for beginners 


छात्र Google से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

Google पर पैसा कमाने के लिए आपके पूरा ध्यान Google पर देना होगा. ऐसा नहीं है कि आप महीने में 10 दिन काम करें और 20 दिन कुछ भी ना करें तो इस तरह से किसी भी काम में पैसा नहीं कमाया जा सकता. अगर आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी है तो आप बिना किसी दिक्कत के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.


Make-money-online-fast

Make money online fast



गूगल की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक का अकॉउंट होना बहुत जरूरी है. उसके बाद ही आप Google की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास Gmail की ID नहीं है तो आप जीमेल की आईडी बना सकते हैं.



 Make money online without investment 


अगर आप बिना किसी Investment के गूगल से Earning करना चाहते हैं तो सबसे सस्ता, सबसे बढ़िया और सबसे आसान तरीका है गूगल ब्लॉगर. इसके ऊपर आप कोई भी ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिख सकते हैं और अगर आपके आर्टिकल लोगों को पसंद आते हैं तो आपके वेबसाइट पर विजिटर बढ़ते जाएंगे और जितने ज्यादा विजिटर बढ़ेंगे उसी से आप इन चीजों से पैसे कमा सकते हैं.


Make-money-online-fast

Make money online fast


ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि ब्लॉगिंग क्या चीज होती है और ब्लॉग बनाने के लिए हमें किस किस चीज की जरूरत होती है, जिससे कि हम एक अच्छा ब्लॉक बना सके. अगर आप कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास इन चीजों की जानकारी जरुर होनी चाहिए कि आपके ब्लॉग का टॉपिक क्या है और आप के ब्लॉग की भाषा कौन सी रहेगी और इसके अलावा एक आपके पास अच्छा ब्लॉग का डोमेन होना चाहिए, जो कि आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसके लिए कई वेबसाइट है जैसे और Bigrock.



Make money onlinewith Google 



ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्लॉगर पर जाना होगा.

गूगल ब्लॉगर पर जाने के बाद में आपको कौन से Topic का ब्लॉग बनाना है और आपके ब्लॉग का टाइटल क्या रहेगा और ब्लॉक के कंटेंट कैसे रहेंगे और आपके Theme कैसी रहेगी.
इस सब को सेलेक्ट करके आप लोग अपना ब्लॉग बना सकते हैं.


 How to make money online for free


इसके बाद मैं आपको एक और काम करना है जब आपके ब्लॉग पर लोग Visit करने लगे तो उसके बाद आपको ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है.

गूगल एडसेंस पर अप्लाई करने के लिए पहले आपको गूगल एडसेंस की ID बनानी होगी और जब आपका ऐडसेंस शुरू हो जाएगा तो उसके बाद में आप Google की Ad लगा सकते हैं.
ऐड लगाने के बाद में आपका Earning शुरू हो जाएगा.
जब आप के ब्लागर से आपको $10 पूरे हो जाएंगे तो आपके खाते में वह पैसे भेज दिए जाएंगे.


How-to-make-money-online-for-free

How to make money online for free


 Make money online fast 


Creaton a YouTube Channel 


आपने YouTube के बारे में बहुत सुना होगा. आपने YouTube पर वीडियो भी बहुत देखे होंगे. उसी तरह की वीडियो आप अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको किसी की कॉपी करके वीडियो अपलोड नहीं करनी है. YouTube में थोड़ा सा अब बदलाव कर दिया गया है जब आप के  चैनल पर टोटल 4000 Hours का watch time  हो जाएं और साथ ही साथ 1000 Subscribers हो जाते हैं तो उसके बाद में आप अपना Youtube Channel Monitize करवा सकते है इसके बाद आपकी Earning शुरू हो जाएगी. इसलिए आप जितना ज्यादा हो सके अच्छे से अच्छे वीडियो डालें ।




कुछ चैनल की Earning थोड़ी कम होती है लेकिन जो Tech चैनल है या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चैनल है उनकी Earning थोड़ी ज्यादा रहती है क्योंकि उन पर उसी तरह की Ad दिखाई जाती है जिसकी वजह से उनकी Earning थोड़ी बढ़ जाती है. अगर मान लो आप कोई भी फोन की वीडियो बना रहे हैं तो उस वीडियो को अपलोड करने के बाद में उस पर जो ऐड दिखाए जाएंगे वह सारी ऐड आपके फोन से रिलेटेड होगी. जिससे उनसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.




 How  to make money online without paying anything 


यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए भी आपके पास Gmail की ID होना बहुत जरूरी है. आपको  पर ID बनाने के लिए YouTube की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी. ID लोगिन करने के बाद में आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे. उसका आपको सही सही जवाब देना है और जो आपको चैनल नाम रखना है, वह आप नाम अपने हिसाब से रख सकते हैं और यह सब करने के बाद में आपको Submit कर देना है. इसके बाद में आपको Adsense के लिए अप्लाई करना है. आप एडसेंस के लिए ये अप्लाई सीधे YouTube से भी कर सकते हैं.

Thursday, 18 April 2019

April 18, 2019

PUBG हो सकता है बैन (Ban)

TikTok के बाद अब PUBG का नंबर? पुलिस ने गूगल से PUBG बैन करने को कहा


PUB-Ban-in-hindi
Tik Tok बैन के बाद ऐसा लगता है कि अब Pubg मोबाइल का नंबर है. ये भी एक फैक्ट है कि Tik Tok से पहले से ही भारत में कई जगहों पर पबजी बैन की मांग हुई है. इसकी वजहें कई हैं, कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिससे लोगों को लगता है कि इसे बैन हो जाना चाहिए. Pubg और TikTok में एक चीज कॉमन है. यो दोनों ही ऐप्स चीन के हैं और देश में तेजी से पॉपुलर हुए हैं. लाखों करोड़ों ऐक्टिव यूजर्स हैं और इन दोनों ही ऐप्स के ऐक्टिव यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
ताजा मामला राजकोट का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकोट पुलिस ने गूगल को एक लेटर लिखा है जिसमें गूगल से रिक्वेस्ट की गई है वो PUBG मोबाइल को डाउनलोड होने से बैन कर दे. राजकोट पुलिस ने गूगल को फिलहाल राजकोट शहर से इसे बैन करने को कहा है.
फिलहाल पुलिस के इस रिक्वेस्ट पर गूगल का कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि पिछले महीनेइस गेम को स्टेट होम डिपार्टमेंट के आदेश के बाद बंद करने का फैसला लिया गया था. इतना ही नहीं 10 लोगों को इस लिए गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि वो पबजी खेल रहे थे. इसके अलावा कई एफआईआर भी दर्ज हुए हैं.  हालांकि बाद में बैन हटा लिया गया, लेकिन राजकोट में अब तक बैन लागू है.
राजकोट पुलिस कमिशनर ने फर्स्ट पोस्ट से कहा है, ‘हमने कहा है कि हमने इसे (PUBG) को बैन कर दिया है, इसलिए अगर संभव है तो इस एरिया की आईपी अड्रेस के जरिए राजकोट में इस गेम की डाउनलोडिंग पर भी रोक लगा दी जाए’ 
इस इलाके में पबजी खेलते हुए पकड़े जाने पर लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. हालांकि TikTok के साथ ऐसा नहीं है. टिक टॉक यूज करने पर पाबंदी की कोई खबर नहीं है. सिर्फ टिक टॉक को गूगल और ऐपल ने अपने ऐप स्टोर्स से हटा लिया है, ताकि कोई यूजर इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड न कर सके.
कुल मिला कर बात ये है कि अगर आने वाले समय में टिक टॉक यूज करने पर भी गिरफ्तारी का आदेश आ जाए चो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.

Source -Aaj Tak

Wednesday, 10 April 2019

April 10, 2019

अमिताभ और शाहरुख में छिड़ी जंग

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच पार्टी के लिए छिड़ी जंग, बिग-बी गुस्सा होकर बोले- 'ओए...'




अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बात से काफी खफा हैं. जिसके बाद शाहरुख खान ने उनको रिप्लाई दिया.


 Bollywood News 


अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच पार्टी के लिए छिड़ी जंग, बिग-बी गुस्सा होकर बोले- 'ओए...'
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हालिया फिल्म 'बदला' (Badla) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया है. लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बात से काफी खफा हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद शाहरुख खान ने उनको रिप्लाई दिया. जिसके बाद दोनों के बीच मजेदार जंग शुरू हो गई.




अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'काफी समय बाद किसी ने सफलता का जिक्र किया. क्योंकि न तो निर्माता और न ही डिस्ट्रीब्यूटर और न ही ऑनलाइन प्रोड्यूसर या फिर की भी इंडस्ट्री से इस फिल्म की सफलता की सराहना करने के लिए एक नैनो सेकंड भी खर्च किया है.' इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान हैं. उन्होंने ट्वीट का मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया.


 Bollywood News 


शाहरुख ने लिखा- 'सर हम तो वेट कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दे रहे हैं हम सबको! हम जलसा के सामने रोज रात को खड़े रहते हैं.' अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'ओए... फिल्म में काम हमने किया... प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन्स में निस्वार्थ योगदान हमने दिया. अब पार्टी भी हम दें...? जलसा के बाहर रोज रात को कोई नहीं आता.' जिसके बाद शहरुख खान ने लिखा- 'सर फिल्म आपकी है... एक्टिंग आपकी है... हिट आपकी वजह से है... आप ना होते तो फिल्म न होती... तो पार्टी भी...?'

Tuesday, 9 April 2019

April 09, 2019

इस बिजनेस से आप कर सकते हैं लाखों की कमाई

 सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें 


शुरू करें सोलर लैंप बनाने का बिजनेस, सालाना होगी 20 लाख रुपए की कमाई


Solar-panel-Business



सोलर प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी इसके लिए आपकी मदद करती है.


 Solar Panel Business 



छोटे निवेश में सोलर लैंप का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. सोलर प्रोडक्ट्स की डिमांड पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है. सोलर पैनल से लेकर सोलर लैंप और सोलर लाइट्स की तरफ लोगों का रुझान अच्छा है. ऐसे में आपके पास अपना सोलर कारोबार शुरू करने का मौका है. इसमें अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. सोलर प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी इसके लिए आपकी मदद करती है. बैंकों की तरफ से भी आसान शर्तों पर लोन दिया जाता है. यह सही वक्त है जब आप छोटे निवेश करके सोलर लैंप का बिजनेस सेटअप कर सकते हैं.

 सोलर पावर बिजनेस 


कितना करना होगा निवेश

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने कारोबार शुरू करने वालों के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, निवेश करने के लिए सबसे पहले महीने वर्किंग कैपिटल के तौर पर 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसके अलावा फिक्सड कैपिटल के तौर पर मशीन और इक्विपमेंट पर 3.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा.

इंस्टॉलेशन का भी खर्च होगा शामिल


Solar-panel-Business
 Solar Panel Business


इसमें ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, हाई वोल्‍टेज ब्रेक डाउन टेस्‍टर, ऑटो ट्रांसफार्मर, इंसुलेशन टेस्‍टर, टेस्टिंग सेटअप, डिजिटल मल्‍टीमीटर, वोल्टेज स्‍टबलाइजर, कंप्‍यूटर, प्रिंटर आदि शामिल हैं. इनके इंस्‍टॉलेशन पर लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए खर्च होंगे. कुल मिलाकर बिजनेस सेटअप करने के लिए 5 लाख 30 हजार रुपए का निवेश करना होगा.

Solar Panel Business in Hindi 



रॉ-मैटिरियल पर कितना होगा खर्च

कारोबार की शुरुआत में 1000 सोलर लैंप बनाने के लिए 17 लाख रुपए का निवेश होगा. यह निवेश पूरी तरह से रॉ-मैटिरियल के लिए होगा. इसमें सोलर पीवी मॉड्यूल, बैटरी, एलईडी, स्विच, इनपुट कनेक्‍टर, मॉडर्न प्‍लास्टिक कैबिनेट, फ्यूज, केबल, पीसीबी, सेमी कंडक्‍टर्स, रेसिसटर्स, कैपसिटर्स, ट्रांसिसटर्स, इलेक्‍ट्रो मैकेनिकल कंपोनेंट आदि शामिल है. प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोलर लैंप पर करीब 1700 रुपए का रॉ-मैटिरियल इस्तेमाल होता है.

कितनी होगी कमाई

Solar-panel-business
Solar Panel Business



अगर आप प्रति महीने 1000 सोलर लैंप से शुरुआत करते हैं तो साल भर में 12000 सोलर लैंप बनाएंगे. इसका कुल खर्च 2 करोड़ 4 लाख रुपए होगा. लेकिन, इसमें डेप्रिसिएशन और इंटरेस्ट का पैसा भी शामिल करना होगा. ऐसे में इसका खर्च तकरीबन 39 लाख 66 हजार रुपए होगा. एक लैंप की मार्केट वैल्यू 2200 रुपए है. अगर आप भी इसी रेट से बेचते हैं तो आपका सालाना टर्नओवर 2 करोड़ 64 लाख रुपए होगा. अब खर्च और टर्नओवर में आपकी बचत सालाना 20 लाख 33 हजार रुपए होगी.

 प्रधानमंत्री सोलर योजना 


सरकार करती है आर्थिक मदद

सोलर लैंप की फैक्ट्री लगाने के लिए केंद्र सरकार आपकी मदद करेगी. सरकार की तरफ से बिना किसी सिक्योरिटी के 2 करोड़ रुपए का लोन मिलता है. इसके लिए आप जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. लोन के लिए अप्लाई करने पर आपको केंद्र सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम का फायदा मिलेगा. बैंक से आप इस स्कीम के तहत लोन का पात्र बनने को कह सकते हैं. इसके अलावा एमएसएमई कैटेगिरी को दिए जाने वाले लोन के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है. इसमें आपको 89 फीसदी तक का लोन मिल सकता है

Sunday, 31 March 2019

March 31, 2019

अगर करना चाहते है लाखो का पैकेज तो कीजिए ये 4 शानदार कोर्स

लाखों का चाहते हैं सैलरी पैकेज तो 12वीं के बाद कर सकते हैं ये 4 शानदार कोर्स

List-of-courses

 List of courses 


हर स्टूडेंट का यही सपना होता है कि उन्हें लाखों के पैकेज वाली नौकरी मिले। इसके लिए स्टूडेंट्स 12वीं के बाद ऐसे कोर्सेज को चुनते हैं जिनमे कि उन्हें अच्छा खासा सैलरी पैकेज मिले। ऐसे में लोगों की मेंटिलिटी ये भी होती है कि कॉमर्स और साइंस के बाद अच्छे करियर विकल्प मिल सकते हैं जबकि 12वीं आर्ट्स के बाद करियर के रूप में चुनने के लिए बहुत ही कम विकल्प मिलते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो बता दें कि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है।

 Best course nowadays 


क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम में सोशियोलॉजी,पॉलिटिकल साइंस, लिटरेचर, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी जैसे सब्जेक्ट्स को चुन कर आप शानदार करियर बना सकते हैं। आज हम आपको उन्ही कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे चुन कर आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं।


1. एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइन आर्टिस्ट



Best-course-nowadays
अगर आप क्रिएटिव हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए एकदम सही है। आने वाले समय में एनिमेटर्स की मांग और भी बढ़ जाएगी। दोनों प्रोफेशनल कोर्स में डिजाइनिंग, ड्राइंग और डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी जानकारी होना जरुरी है। इसके लिए आपको कोर्स करना होगा। आप चाहें तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट ग्राफिक डिजाइन और एनिमेशन कोर्सेज कर सकते हैं और आसानी से 3 से 5 लाख सालाना पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं। जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपका सैलरी पैकेज भी 8-10 लाख या अधिक हो जाएगा।

 Best course to study 


2. फैशन डिजाइनिंग




Best-course-to-study
 फैशन डिजाइनिंग में आपको  कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज  की पूरी जानकारी होना  जरूरी है। अगर आप ये  समझते हैं कि फैशन  डिजाइनर बनने के लिए  केवल स्कैचिंग आना जरूरी है तो आप एकदम गलत हैं। आपको प्रिंटिंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, फैब्रिक डाइंग, एक्सेसरीज, ज्वेलरी डिजाइनिंग, गारमेंट डिजाइनिंग, लेदर डिजाइन, मॉडलिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, अपैरल कंस्ट्रक्शन मेथड, टेक्सटाइल साइंस जैसे कोर्सेज मिलेंगे जिन्हे करने के बाद आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। यह क्षेत्र काफी वाइड है और आपको इसमें कई करियर विकल्प मिलेंगे। एक बार अच्छे फैशन डिजाइनर बनने के बाद आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

 Best courses to study for jobs 


3. इंटीरियर डिजाइनिंग




अगर आपको घर सजाना पसंद है तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए सही है। घर से लेकर ऑफिस, दुकान आदि की साज सज्जा किस ढंग से करनी है ये जिम्मेदारी इंटीरियर डिजाइनर की होती है। इसलिए इस कोर्स को करने के लिए कम्यूनिकेट होने के साथ-साथ इमेजिनेटिव भी होना आवश्यक है। आप सीधा 12वीं के बाद यह कोर्स कर सकते हैं। शुरुआत में आप 20 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं लेकिन एक्सपीरियंस के साथ आप 50 से 60 हजार महीना या अधिक कमा सकते हैं।
Best courses to study for the future

 Best courses to study for the future 


4. होटल मैनेजमेंट




होटल मैनेजमेंट के लिए कई तरह के कोर्सेज मौजूद हैं। 12वीं के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसमें आपको 6 महीने से लेकर 3 साल तक के कोर्सेज मिलेंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप शेफ, सेल्स एक्सिक्यूटिव, मैंनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, कस्टमर रिलेशन ऑफ सिक्योरिटी और कैटरिंग ऑफिसर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं। इतना ही नहीं आप शुरुआत में ही 25-30 हजार महीना आसानी से कमा सकते हैं। बाद में जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, उस हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी। आपको आसानी से 45 से 70 हजार रुपए महीना मिल सकते हैं।