Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Tuesday, 23 April 2019

Google से पैसे कैसे कमाए | Make money online Fast

 How to make money online for beginners 


छात्र Google से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

Google पर पैसा कमाने के लिए आपके पूरा ध्यान Google पर देना होगा. ऐसा नहीं है कि आप महीने में 10 दिन काम करें और 20 दिन कुछ भी ना करें तो इस तरह से किसी भी काम में पैसा नहीं कमाया जा सकता. अगर आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी है तो आप बिना किसी दिक्कत के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.


Make-money-online-fast

Make money online fast



गूगल की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक का अकॉउंट होना बहुत जरूरी है. उसके बाद ही आप Google की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास Gmail की ID नहीं है तो आप जीमेल की आईडी बना सकते हैं.



 Make money online without investment 


अगर आप बिना किसी Investment के गूगल से Earning करना चाहते हैं तो सबसे सस्ता, सबसे बढ़िया और सबसे आसान तरीका है गूगल ब्लॉगर. इसके ऊपर आप कोई भी ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिख सकते हैं और अगर आपके आर्टिकल लोगों को पसंद आते हैं तो आपके वेबसाइट पर विजिटर बढ़ते जाएंगे और जितने ज्यादा विजिटर बढ़ेंगे उसी से आप इन चीजों से पैसे कमा सकते हैं.


Make-money-online-fast

Make money online fast


ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि ब्लॉगिंग क्या चीज होती है और ब्लॉग बनाने के लिए हमें किस किस चीज की जरूरत होती है, जिससे कि हम एक अच्छा ब्लॉक बना सके. अगर आप कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास इन चीजों की जानकारी जरुर होनी चाहिए कि आपके ब्लॉग का टॉपिक क्या है और आप के ब्लॉग की भाषा कौन सी रहेगी और इसके अलावा एक आपके पास अच्छा ब्लॉग का डोमेन होना चाहिए, जो कि आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसके लिए कई वेबसाइट है जैसे और Bigrock.



Make money onlinewith Google 



ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्लॉगर पर जाना होगा.

गूगल ब्लॉगर पर जाने के बाद में आपको कौन से Topic का ब्लॉग बनाना है और आपके ब्लॉग का टाइटल क्या रहेगा और ब्लॉक के कंटेंट कैसे रहेंगे और आपके Theme कैसी रहेगी.
इस सब को सेलेक्ट करके आप लोग अपना ब्लॉग बना सकते हैं.


 How to make money online for free


इसके बाद मैं आपको एक और काम करना है जब आपके ब्लॉग पर लोग Visit करने लगे तो उसके बाद आपको ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है.

गूगल एडसेंस पर अप्लाई करने के लिए पहले आपको गूगल एडसेंस की ID बनानी होगी और जब आपका ऐडसेंस शुरू हो जाएगा तो उसके बाद में आप Google की Ad लगा सकते हैं.
ऐड लगाने के बाद में आपका Earning शुरू हो जाएगा.
जब आप के ब्लागर से आपको $10 पूरे हो जाएंगे तो आपके खाते में वह पैसे भेज दिए जाएंगे.


How-to-make-money-online-for-free

How to make money online for free


 Make money online fast 


Creaton a YouTube Channel 


आपने YouTube के बारे में बहुत सुना होगा. आपने YouTube पर वीडियो भी बहुत देखे होंगे. उसी तरह की वीडियो आप अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको किसी की कॉपी करके वीडियो अपलोड नहीं करनी है. YouTube में थोड़ा सा अब बदलाव कर दिया गया है जब आप के  चैनल पर टोटल 4000 Hours का watch time  हो जाएं और साथ ही साथ 1000 Subscribers हो जाते हैं तो उसके बाद में आप अपना Youtube Channel Monitize करवा सकते है इसके बाद आपकी Earning शुरू हो जाएगी. इसलिए आप जितना ज्यादा हो सके अच्छे से अच्छे वीडियो डालें ।




कुछ चैनल की Earning थोड़ी कम होती है लेकिन जो Tech चैनल है या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चैनल है उनकी Earning थोड़ी ज्यादा रहती है क्योंकि उन पर उसी तरह की Ad दिखाई जाती है जिसकी वजह से उनकी Earning थोड़ी बढ़ जाती है. अगर मान लो आप कोई भी फोन की वीडियो बना रहे हैं तो उस वीडियो को अपलोड करने के बाद में उस पर जो ऐड दिखाए जाएंगे वह सारी ऐड आपके फोन से रिलेटेड होगी. जिससे उनसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.




 How  to make money online without paying anything 


यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए भी आपके पास Gmail की ID होना बहुत जरूरी है. आपको  पर ID बनाने के लिए YouTube की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी. ID लोगिन करने के बाद में आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे. उसका आपको सही सही जवाब देना है और जो आपको चैनल नाम रखना है, वह आप नाम अपने हिसाब से रख सकते हैं और यह सब करने के बाद में आपको Submit कर देना है. इसके बाद में आपको Adsense के लिए अप्लाई करना है. आप एडसेंस के लिए ये अप्लाई सीधे YouTube से भी कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment