Hindi Grip --->> Upadte Yourself

LightBlog

Breaking

Tuesday 23 April 2019

आनलाइन पैसा कैसे कमाए | How to make money online

 How to earn money online in India 


Google देता है घर बैठे पैसे कमाने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा,

how-to-earn-money-online-in-india
How to earn money online in India


दरअसल, अगर आप प्रोफेशनल रूप से फेसबुक, ब्लॉग और बाकी सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको पैसा कमाने का मौका देता है.
इंटरनेट पर टाइम बिताने के साथ ही कमाई भी हो जाए तो किसे बुरा लगेगा. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं. दरअसल, अगर आप प्रोफेशनल रूप से फेसबुक, ब्लॉग और बाकी सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको पैसा कमाने का मौका देता है. इसके लिए आपको प्रोफेशनल तरीके से अपना पेज क्रिएट करना होगा और उस पर रेगुलर ओरिजनल कंटेट डालना होगा. इसके बाद आप गूगल से अपने पेज के लिए विज्ञापन ले सकते हैं. गूगल की ऐसी कईं सुविधाएं हैं, जिनके जरिए कमाई की जा सकती है.

 How to earn money online for free 

 कैसे मिलता है विज्ञापन 

How-to-make-money-online-for-free
How to earn money online for free


गूगल एडसेंस (Google Adsense) आपको कई तरह के ऐड देता है जैसे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि. आप इनमें से अपने लिए बेस्ट ऐड चुनें और अपने ब्लॉग पर लगाएं

 विज्ञापन हासिल करने के लिए क्या करें 

Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा व ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है.
आप को करना बस ये है इसपर अपना ब्लॉब बना लें। ब्लॉग बना लेने के बाद Google Adsense के लिए apply करें.

how-to-make-money-online-for-beginners
How to make money online for Beginners


Google Adsense द्वारा बनाए गए ऐड का Code अपने ब्लॉग में लगाना होगा.जैसे ही आपके ब्लॉग में ads चलने शुरू होंगे आप पैसे कमाने लगेंगे.Google द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद आप को अपने ब्लॉग में Google की Advertisement करनी है.
Make-money-online-fast
Make money online fast


Google ये पैसे आप को हर महीने की फिक्स डेट को देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते हैं.
गूगल चेक के जरिए भी आपको पे कर सकता है.
गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

Make money online without investment 


 क्या है शर्तें 

make-money-online-without-investment
Make money online without investment 

इस तरह पैसा कमाने को लेकर गूगल की एक शर्त होती है.
गूगल से पेमेंट लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में 10 डॉलर (करीब 700) रुपए रखने होंगे. तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा.
अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 10 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसेट्रांसफर नहीं करेगा.
हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंस से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जुड़ता रहेगा.
10 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा.

Google Adesens की Terms and conditions पढ़ने के लिए क्लिक करें

 Affiliate Marketing से जुड़े 




Affiliates Marketing द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. Affiliates Marketing के द्वारा ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां Affiliates को पैसा देती हैं. ई-कॉमर्स मार्केट में हर बड़ी कंपनी अपना सामान ऑनलाइन बेच रही है. इनमें-फ्लिपकार्ट, ईबे, अमेजन, येपमी, स्नैपडील, होमशॉप18 और बुकिंग डॉट कॉम, मेक माय ट्रिप और यात्रा डॉट कॉम जैसी कंपनियां शामिल हैं.


 गूगल चेकआउट(Google Checkout) 



जिस तरह बैंकिग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर कुछ शुल्क बैंकों के पास जाता है उसी तरह अगर आप गूगल चेकऑउट का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको भी फायदा होगा. इससे जैसे-जैसे गूगल का वेब बिजनेस ट्रांजैक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे यूजर की इनकम भी बढ़ती है। गूगल इसके लिए आपको अलग से पे करता है.


 बायसेल ऐड 



बायसेल ऐड मार्केटप्लेस है इसके जरिए आप डायरेक्ट ऐड बेच सकते हैं. ये भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है. आपके ब्लॉग को दिए गए ऐड की एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं. ध्यान रहे इस प्रोसेस में ऐड देने वाले से आपका सीधा संपर्क नहीं होता.

No comments:

Post a Comment